Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पिछले पांच चुनावों में महिला विधायकों की संख्या तीन गुना बढ़ी है, हालांकि पुरुषों के मुकाबले यह अभी भी कम है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 13 महिला विधायक चुनकर आई थी. 1998 में जब चुनाव हुआ था तब चार महिला विधायक ही जीत पाईं थी. गुजरात में महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों के मुकाबले काफी कम है.


वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कितने पुरुष जीते
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 169 पुरुष जीते थे. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. गुजरात में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 126 महिलाएं मैदान में थी. हालांकि यह बात अलग है कि इनमें से 104 की जमानत जब्त हो गई थी. गुजरात में उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ी है.


पहले चरण में कितनी महिला उम्मीदवार?
1998 के चुनाव में सिर्फ 98 महिलाएं ही चुनाव मैदान में थी. 2017 के चुनाव में कुल 1828 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें 1702 पुरुष थे. इस साल पहले चरण में 70 महिलाएं हैं. गुजरात चुनाव में पहले चरण के लिए एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात में चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 70 महिलाएं हैं. गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होंगे.






गुजरात में कितने वोटर्स हैं?
गुजरात में गुजरात की मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 4,90,89,765 मतदाता पंजीकृत हैं. कुल मतदाताओं की बात करें तो गुजरात में 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला मतदाता पंजीकृत हैं. गुजरात में इस बार कुल 11,62,528 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं. जबकि इसमें 1417 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.







ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: 'सरदार पटेल को कांग्रेस ने कभी नहीं दिया सम्मान', गुजरात में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर आरोप