Gujarat Election 2022: गुजरात में आज कुछ ही देर में चुनाव आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जायेगा. चुनाव आयोग आज करीब तीन बजे गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान कर सकती है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर गुजरात में सीएम के तौर पर लोग किसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस मामले में गुजरात का पहला ओपिनियन पोल सामने आया है जिसमें गुजरात के सीएम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आइये जानते हैं कि गुजरात में सीएम के तौर पर लोग किसे पसंद कर रहे हैं.


गुजरात में सीएम के तौर पर पहली पसंद कौन?
गुजरात में सीएम के तौर पर पसंद को लेकर सामने आए ओपिनियन पोल में सबसे ज्यादा लोगों ने गुजरात के मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल को पसंद कर रहे हैं. गुजरात में 35 फीसदी लोग ऐसे हैं जो सीएम पटेल को सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं, बाकी विजय रुपाणी को गुजरात के 9 फीसदी लोगों का साथ मिल रहा है. वहीं, नितिन पटेल को 5 फीसदी, हार्दिक पटेल को 3 फीसदी, सीआर पाटिल को 3 फीसदी, भरत सिंह सोलंकी को 4 फीसदी, शक्ति सिंह गोहिल को 5 फीसदी, अर्जुन मोढ़वाडिया को 3 फीसदी, आप उम्मीदवार को 16 फीसदी और अन्य को 17 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं.


AAP जारी कर चुकी है चौथी सूची
जाहिर है कि गुजरात में अभी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की है. लेकिन गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. चौथी सूची में 12 नामों की घोषणा की गई थी. इन 12 नामों को मिलाकर आम आदमी पार्टी ने गुजरात में कुल 41 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनमें से कई युवा हैं, कुछ गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं या फ्रेशर हैं जिन्हें राजनीति का कोई अनुभव नहीं है.”


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly Election: 2017 में BJP-कांग्रेस के बीच हुई थी कांटे की टक्कर, जानिए- किसको मिली थी कितनी सीटें