Gujarat Election: गुजरात में पीएम मोदी ने किया सबसे लंबा रोड शो, 10 लाख लोगों के साथ 50 KM की 14 सीटों को किया कवर
PM Modi Road Show: गुजरात में पीएम मोदी ने अब तक का सबसे लंबा रोड शो किया है. इस रोड शो में 10 लाख से अधिक लोग जुड़े और इस रोड शो ने 50 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 14 विधानसभा सीटों को कवर किया.
Gujarat Assembly Election 2022: गुरुवार को अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. पीएम मोदी ने गुजरात में कल 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया है. गुजरात में ये रोड शो पीएम मोदी का अब तक का सबसे लंबा रोड शो था. इस रोड शो से पीएम मोदी ने 14 विधानसभा सीटों (अहमदाबाद से 13 और गांधीनगर में एक) को कवर किया. पार्टी सूत्रों ने कहा कि दूरी तय करने में लगभग 4 घंटे लगे और प्रतिक्रिया उम्मीद से परे थी, जिसमें 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए.
नरोदा गांव से शुरू हुई थी यात्रा
विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन में खड़े होकर पीएम मोदी ने नरोदा गांव से यात्रा शुरू की. रोड शो अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से से होकर गुजरा और शहर के पश्चिमी हिस्से में चांदखेड़ा इलाके में आईओसी सर्कल पर समाप्त हुआ. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को 89 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि अहमदाबाद शहर की 16 सीटों समेत बाकी 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने गुरुवार को अपने गृह राज्य गुजरात में तूफानी प्रचार दौरे के तहत तीन रैलियों को संबोधित किया और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा उनके लिए 'रावण' कहे जाने के बाद लोगों से सबक सिखाने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के नेता इस तरह के अपमान के लिए कभी माफी नहीं मांगते हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अपना अधिकार समझते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, “उनके लिए, वह परिवार ही सब कुछ है. परिवार को खुश रखने के लिए वे कुछ भी करेंगे. कांग्रेस नेताओं के बीच इस बात को लेकर होड़ है कि मोदी के लिए सबसे अपमानजनक और सबसे जहरीले अपशब्दों का इस्तेमाल कौन करेगा. साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से आजादी के बाद की गई 'गलती' को नहीं दोहराने को कहा.
ये भी पढ़ें: