Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात में PM मोदी 27 और 28 नवंबर को करेंगे जन सभा, रात्रि विश्राम सूरत में
Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को 3 सभाओं को संबोधित कर उस दिन सूरत में रात्रि विश्राम करेंगे और 28 नवंबर को 4 जनसभाएं संबोधित करेंगे.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दिन धीरे- धीरे नजदीक आ रहे हैं. इस वक्त सभी नेता अपने-अपने प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपनी पूरी ताकत गुजरात विधानसभा चुनाव में लगा रहे हैं. गुजरात PM मोदी का गृह राज्य होने की वजह से बीजेपी को उनसे और भी ज्यादा उम्मीद है. मोदी 27 को 3 सभाओं संबोधित करके उस दिन सूरत में रात्रि विश्राम करेंगे और 28 नवंबर को 4 जनसभाएं संबोधित करेंगे.
पिछले 27 सालों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. इस बार भी बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लगातार जनसभा करते दिख रहे हैं. उनकी अगली जनसभा 27 नवंबर को खेड़ा नेतरंग और सूरत में होनी है. अब देखना यह है कि पीएम मोदी गुजरात की जनता को कितना लुभा पाते हैं. वहीं 28 नवंबर को पीएम मोदी पालीताना, अंजर गोरधनपर और राजकोट में जनसभाओं का संबोधन करेंगे.
इन क्षेत्रों में 2017 विधानसभा चुनाव में क्या हाल था बीजेपी का
खेड़ा जिला के अंतर्गत कुल 7 विधानसभा सीटें आती हैं. 2017 में बीजेपी सात में 3 सीटें ही जीत पाई थी. वहीं 4 सीट कांग्रेस के खाते में गई थीं. बात करें सूरत जिले की तो पिछली बार बीजेपी काफी मजबूत दिखाई पड़ी थी.16 विधानसभा सीट में 15 बीजेपी के खाते में गई थीं.
रोड शो और डोर-टू-डोर कैंपेन भी करेंगे मोदी
गुजरात में बीजेपी की फोकस का उन सीटों पर है जहां 2017 में पार्टी 45 सीटें हारी थी. बीजेपी ने अपना फोकस आदिवासी वोट पर बनाया हुआ है. बीजेपी इस दौरान एसटी की 12 और एससी की नौ सीटें भी कवर करेगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने 38 सभाएं की थी. पीएम मोदी वोटिंग से पहले रोड शो और डोर-टू-डोर कैंपेन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें : ‘केजरीवाल को पीट सकती है जनता’, मनोज तिवारी के बयान से घमासान, AAP ने की EC से शिकायत, सिसोदिया बोले- BJP कर रही हत्या की साजिश