Gujarat Election 2022: गुजरात में पीएम मोदी की 109 सीटों पर ताबड़तोड़ रैलियां, 45 में मिली थी हार, इस बार क्या बदलेगा गणित?
Gujarat Election: गुजरात में पीएम मोदी ने 2017 में हारी हुई सीट को जितने के लिए चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. पीएम मोदी ने पांच दिन के तूफानी प्रचार में 16 जिलों की 109 सीट कवर करने की तैयारी की है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के लिए बस आठ दिन ही बचे हैं. पहले चरण के लिए गुजरात में एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात चुनाव में बीजेपी आक्रामक चुनाव प्रचार कर रही है. गुजरात में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में हर सीट पर रोज बड़े-बड़े नेता जनसभा कर रहे हैं. जिस सीट पर बीजेपी मजबूत मानी जा रही है उस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. आप रोड शो और डोर-टू-डोर कम्पैन चला कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हुई है. मंगलवार को बीजेपी, कांग्रेस और आप नेताओं ने 125 से अधिक सभाएं और रोड शो किए, अकेले बीजेपी ने 24 सीटों पर रैलियां की.
बीजेपी ने बनाया ये प्लान?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के चुनाव प्रबंधन की फीडबैक यूनिट से पिछले 15 दिन की रिपोर्ट दिल्ली पहुंची है. इसमें मिशन 140 का लक्ष्य पाने के लिए 50 सीटों पर और ताकत झोंकने का जिक्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच दिन के तूफानी प्रचार में 16 जिलों की 109 सीट कवर करने की तैयारी की है. बीजेपी ने हाल फिलहाल में ही बागी नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी ने मधु श्रीवास्तव समेत कई बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इस दौरान बीजेपी की तरफ से 24 रैलियां की जाएगी. गुजरात में बीजेपी की फोकस उन सीटों पर है जहां 2017 में 45 सीटें हार गई थी. बीजेपी ने अपना फोकस आदिवासी वोट पर बनाया हुआ है. बीजेपी इस दौरान एसटी की 12 और एससी की नौ सीटें भी कवर करेगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने 38 सभाएं की थी. पीएम मोदी वोटिंग से पहले रोड शो और डोर-टू-डोर कैंपेन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: