Gujarat Assembly Election 2022: आज से गुजरात दौरे पर PM मोदी, BJP उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची शुरू, अगले हफ्ते जारी हो सक
Gujarat Assembly Election 2022: सूत्रों के अनुसार इलेक्शन कमीशन गुजरात चुनाव की तारीख की घोषणा एक नवंबर को कर सकता है. चुनाव दो चरणों में हो सकता है. दिसंबर को पहले सप्ताह में मतदान हो सकता है.
Gujarat BJP Candidates Name: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर माथापच्ची तेज हो गई है. 2 नवंबर से बीजेपी (BJP) की अहम बैठक होने वाली है. 5 दिनों तक चलने वाली इस बैठक के बाद नामों की घोषणा की जाएगी. चुनावी सरगर्मियों के बीच सबकी निगाहें उन नामों पर टिकी हुई हैं, जो चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में बीजेपी जुट गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. 1 नवंबर को पीएम मोदी के गुजरात दौरे का अंतिम दिन होगा. दौरा खत्म होने के अगले दिन यानी 2 नवंबर से बीजेपी उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी. उम्मीदवारों के चयन को लेकर 2 से 7 नवंबर तक मैराथन बैठक चलेगी. राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों का चयन होगा.
ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- BJP की नीयत खराब
हर सीट के लिए 3 दावेदारों का होगा पैनल
बताया जा रहा है कि राज्य संसदीय बोर्ड में हर सीट के लिए 3 दावेदारों का पैनल होगा. फैसला होने के बाद नामों को नेशनल पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा. माना जा रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट अगले हफ्ते जारी हो सकती है. पीएम मोदी के दौरे से पहले गृह मंत्री अमित शाह छह दिवसीय गुजरात दौरे पर थे. अमित शाह के दौरे के दौरान भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर कई बैठकें हुई थीं.
एक नंवबर को हो सकती है गुजरात चुनावों की घोषणा
आपको बता दें कि अभी गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनावों का एलान जल्द हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग एक नवंबर को गुजरात चुनाव का एलान कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह चुनाव दो चरणों में हो सकता है. दिसंबर को पहले सप्ताह में मतदान हो सकता है.