Gujarat Assembly Election 2022: राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में जबरदस्त सरकार विरोधी माहौल है और कांग्रेस सरकार बनाएगी. आम आदमी पार्टी की केवल हवा है, जमीन पर कुछ नहीं है. कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के कोथुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर कुछ मिनटों का मौन रखा. राहुल गांधी ने गुजरात के मोरबी केबल पुल हादसे को लेकर मौन श्रद्धांजलि दी.


क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी जमीन पर नहीं, सिर्फ हवा में है, लेकिन उनकी पार्टी मजबूत है और प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे कि इन चुनावों में उनका उपयोग किस तरह से किया जाना है. राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार जनता को लूट रही है और दलितों एवं आदिवासियों की जमीन छीन रही है. उन्होंने यह भी कहा कि टीआरएस के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता.


मोरबी हादसे पर क्या बोले राहुल गांधी?
गुजरात की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘गुजरात में कांग्रेस बहुत प्रभावशाली ढंग से चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी सिर्फ हवा में है, जमीन पर नहीं है. वह विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रही है और ऐसे में उसका हव्वा खड़ा किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में कांग्रेस मजबूत है. सत्ता के खिलाफ माहौल है. कांग्रेस यह चुनाव जीतेगी.’’ बता दें, गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर गुजरात में कांग्रेस एक्टिव हो चुकी है. गुजरात में मोरबी हादसे के बाद कांग्रेस ने अपनी परिवर्तन संकल्प यात्रा को स्थगित कर दिया है. 


ये भी पढ़ें:


ABP News C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP और BJP ने झोंकी ताकत, जानिए किसका पलड़ा है भारी?