Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कौन से उम्मीदवार सबसे अमीर हैं इसे जान लीजिये. गुजरात चुनाव में मनसा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने जयंती पटेल को उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में बीजेपी उम्मीदवार जयंती पटेल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने चुनावी हलफनामे में 661.29 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. उनकी आधिकारिक संपत्ति घोषणा से पता चलता है कि उनकी व्यक्तिगत वार्षिक आय 44.22 लाख रुपये है.


उनकी पत्नी आनंदी की वार्षिक आय 62.7 लाख रुपये है. उनके पास 92.4 लाख रुपये के आभूषण हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 1.2 करोड़ रुपये के आभूषण हैं. उनके परिवार की चल संपत्ति 147.04 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 514 करोड़ रुपये है. उनकी कुल देनदारी 233.8 करोड़ रुपए है.


जानिए किसके पास कितनी संपत्ति?
सिद्धपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बलवंतसिंह राजपूत 447 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, इसके बाद द्वारका से बीजेपी के उम्मीदवार प्रभु बा मानेक के पास 178.58 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बलवंतसिंह राजपूत पर जहां 13 करोड़ रुपये की देनदारी है, वहीं मानेक पर 1.74 करोड़ रुपये की देनदारी है. राजकोट पूर्व से कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु, जिन्होंने 159.84 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दिखाई है वो चौथे स्थान पर हैं. इसके बाद रमेश तिलारा के पास 124.86 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वाघोडिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने 111.97 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिससे वह छठे सबसे अमीर उम्मीदवार बन गए हैं.


बता दें, गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. इस दिन ये तय होगा कि गुजरात का सीएम कौन बनेगा.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: ओवैसी की पार्टी में हिजाब पर दो फाड़! टिकट को लेकर काउंसलर सुहाना मंसूरी ने लगाया ये बड़ा आरोप