Gujarat Election 2022: शेहरा विधानसभा क्षेत्र में BJP के प्रचार वाहनों पर पथराव, पार्टी नेताओं ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
Gujarat Election: गुजरात में बीजेपी के पार्टी नेता दिनेश परमार ने कांग्रेस पर चुनाव प्रचार वाहन पर पथराव करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस के एक कार्यकर्ता और उनके सहयोगियों ने सोमवार रात शेहरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे वाहनों पर कथित तौर पर पथराव किया गया है. घटना को लेकर शेहरा थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह घटना तब हुई जब वाहन और एक डीजे सिस्टम 'विकास गरबा' से बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला से लौट रहे थे. कुल मिलाकर छह वाहन और डीजे सिस्टम काफिले का हिस्सा थे.
क्या बोले दिनेश परमार?
एक वाहन में मौजूद दिनेश परमार ने कहा कि एक मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन्हें ओवरटेक किया और काफिले पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे काफिले में एक एसयूवी और एक बहु-उपयोगी वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. परमार ने कहा कि उसने एक व्यक्ति की पहचान नीलेश पारघी के रूप में की है. परमार ने दावा किया कि पारघी ने पहले भी उनका सामना किया था जब वे एक गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. पारघी ने उस समय उन्हें यह कहते हुए धमकी दी थी कि वह कांग्रेस नेता हैं.
क्या कहा पुलिस ने?
शेहरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि पारघी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. शेहरा में चुनावी हिंसा की यह दूसरी घटना है. इससे पहले, बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए वैन देने वाले एक व्यक्ति पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को हवा में गोली चलानी पड़ी थी. बता दें, गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. गुजरात में पहले चरण के लिए कल वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: