Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के विधानसभा चुनाव के पहले दिन मतदान के दौरान अजीबोगरीब नजारे दिखाई दिए. मतदान केंद्र पर गैस सिलेंडर ले जाने वाले एक कांग्रेस नेता से लेकर मतदान के दिन अपनी शादी की डेट को आगे बढ़ाने तक ऐसे कई दृश्य गुजरात चुनाव के पहले चरण में देखे गए. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है, जिसमें पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


यहां देखिए मतदान के दिन ध्यान खींचने वाले लोगों की कुछ तस्वीरें
1. जंबूर में भारत के मिनी अफ्रीकी गांव के निवासियों ने पहली बार एक विशेष जनजातीय बूथ पर मतदान किया. उन्होंने ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमकर इस मौके का जश्न मनाया.
गुजरात के मिनी अफ्रीकी गांव जम्बूर के लोगों ने अपने विशेष आदिवासी बूथ में मतदान करने का पहला अवसर मनाया.




2. कांग्रेस विधायक परेश धनानी अमरेली में एक मतदान केंद्र पर साइकिल चलाकर पहुंचे. लेकिन यह असामान्य नहीं है. जो असामान्य है वह यह है कि वह उच्च ईंधन की कीमतों के मुद्दे को उजागर करने के लिए अपनी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर पोलिंग बूथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार की विफलता के कारण गुजरात में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. गैस और ईंधन की कीमतें आसमान छू गई हैं और शिक्षा का निजीकरण हुआ है."





3. 100 वर्षीय महिला कामुबेन लालाभाई पटेल ने गुजरात चुनाव के पहले चरण में उमरगाम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भारत के चुनाव आयोग ने उनकी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें "उंबरगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही वाली उंगली दिखाते हुए" देखा जा सकता है.




4. तापी के एक व्यक्ति ने वोट डालने के लिए अपनी शादी के वक्त में बदलाव किया. समाचार एजेंसी एएनआई ने तापी के एक मतदान केंद्र पर उनके वोट डालने की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कहा- "मैं सभी से मतदान करने का आग्रह करता हूं. आपको इसे (अपना वोट) बर्बाद नहीं करना चाहिए. मेरी शादी सुबह के लिए निर्धारित थी लेकिन मैंने इसे शाम के लिए किया.


5. गुजरात में सजधज कर शादी के दिन वोटिंग करने पहुंचा एक जोड़ा. शादी से पहले इन दोनों ने वोटिंग को फर्ज समझते हुए पोलिंग बूथ पर आये और अपना वोट डाला. शादी से पहले कविता और वैभव ने पोलिंग बूथ नंबर 208, विधानसभा क्षेत्र भुज-3 में अपने मत का प्रयोग किया है. पोलिंग बूथ पर इस कपल की कुछ तस्वीरें इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ पोज देते नजर आये