Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण और दूसरे चरण के लिए वोटिंग एक और पांच दिसंबर को खत्म होने के बाद अब कल इसके नतीजे सामने आयेंगे. कल गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटों की काउंटिंग होगी. सूरत की 16 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना कल दो केंद्रों पर होगी. पुलिस ने इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मौके पर पांच डीसीपी स्तर के अधिकारी, नौ एसीपी अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. इस दौरान इसकी निगरानी सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से भी होगी. इस बात की जानकारी सूरत जोन 4 के डीसीपी एस बागमार ने दी है.
गुजरात में पिछले 27 वर्षों से बीजेपी सत्ता में है. गुजरात चुनाव में पहली पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी चुनावी मैदान में आमने-सामने है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 अब कौन जीतता है और सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी ये तो आठ दिसंबर को तब पता चलेगा जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
गुजरात चुनाव परिणाम 2022 8 दिसंबर को घोषित होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एग्जिट पोल के नतीजों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी पार्टी विजेता बनकर उभरेगी. गुजरात चुनाव 2022 के दोनों चरणों के वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. गुजरात एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी को पूर्ण बहुतमत मिल रहा है. गुजरात में एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को भारी नुकसान होता दिखाई दे रहा है. गुजरात में एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी का खाता खुल सकता है. अब एग्जिट पोल के नतीजे कितने सटीक साबित होते हैं कल ही पता चलेगा. गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: