Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 14 जिलों की 93 सीटों के लिए नामांकन फार्म भरने का आज अंतिम दिन है. उसके बाद 18 नवंबर को फॉर्म की स्क्रूटनी होगी. वहीं 21 नवंबर नामांकन फार्म वापस लेने का अंतिम दिन है. हालांकि दूसरे चरण के चुनाव के लिए बुधवार तक 900 से ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके हैं और एक उम्मीदवार के तीन से चार फॉर्म भरे जा चुके हैं. जबकि एक ही सीट पर एक ही पार्टी के एक से अधिक उम्मीदवारों के भी फॉर्म भरे गए हैं. अहमदाबाद शहर की 16 और ग्रामीण इलाकों की पांच सीटों समेत 21 सीटों के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. कुल कितने पर्चे भरे गए हैं इसका अंतिम आंकड़ा आज घोषित किया जाएगा.
पहले चरण में वैध मिले इतने नामांकन पत्र
गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए दाखिल 1,362 नामांकन पत्रों में से 999 वैध पाए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी का अंतिम दिन मंगलवार को था. पहले चरण के तहत मतदान एक दिसंबर को होगा. निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए पांच नवंबर से नामांकन पत्र स्वीकारना शुरू कर दिया था. नामांकन भरने की आखिरी तारीख 14 नवंबर थी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उचित जांच के बाद 999 पत्र वैध पाए गए.
चुनावी मैदान में हैं ये दिग्गज
गुजरात ने चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप के कई बड़े चुनावी मैदान में हैं. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी के भूपेंद्रभाई पटेल, आप के सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी, आप के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया, कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Election 2022: कौन हैं कंचन जरीवाला? AAP ने बीजेपी पर लगाया था 'किडनैपिंग' का आरोप