Gujarat News: 6 दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने गुजरात दौरे पर है. शाह का आज वलसाड में एक कार्यक्रम है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में वडोदरा, बनासकांठा और सोमनाथ का दौरा भी करेंगे.
![Gujarat News: 6 दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ Gujarat Assembly Election 2022 Union Home Minister Amit Shah 6 day visit Gujarat News: 6 दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/609e653e399a6603fa63dc8317291d721666404201397489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होना अभी बाकी है उससे पहले ही राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चढ़े हुए सियासी पारे को चरम तक पहुंचाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात पहुंचे
दरअसल, गुजरात में अगले महीने चुनाव होने वाला है. चुनाव आयोग कभी भी तारीख का एलान कर सकता है. ऐसे में शाह के गुजरात यात्रा की सियासी अहमियत काफी बढ़ गई है. माना जा रहा है इस दौरे के दौरान उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा होगी. वहीं 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात जाने वाले हैं
6 दिवसीय दौरे पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के 6 दिवसीय दौरे पर हैं. शाह परिवार के साथ दिवाली का त्योहार यहीं मनाएंगे. वह शुक्रवार रात अहमदाबाद पहुंचे. शाह का आज वलसाड में एक कार्यक्रम है.
इसके साथ ही आने वाले दिनों में वडोदरा, बनासकांठा और सोमनाथ का दौरा भी करेंगे. वहीं पीएम मोदी 31 अक्टूबर को एक बार फिर गुजरात आएंगे. थरड़, बनासकांठा में विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ सहित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे .
पार्टी गुजरात में 125 सीटें जीतेंगी- रघु शर्मा
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने दावा किया कि हम 125 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. प्रचार की सुस्त रफ्तार पर रघु शर्मा ने कहा कि जो धारणा बनाई जा रही वो साजिश है.
रघु शर्मा ने आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम को बीजेपी को बी टीम बताते हुए कहा कि गुजरात में आप की सभा में पैसे देकर लोग लाए जा रहे हैं.
उम्मीदवारों के नाम पर मुहर के लिए जल्द बैठक
दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर रघु शर्मा ने दावा किया कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त माहौल है. बीजेपी की "गुजरात गौरव यात्रा" को जगह–जगह लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)