Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Election 2022) की मतगणना गुरूवार को होगी. बीजेपी (BJP) शासित इस राज्य के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को हुआ था. एक अधिकारी ने बताया कि 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर गुरूवार सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. गुजरात में परंपरागत रूप से बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है. हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव मैदान में उतरने से राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला.
एग्जिट पोल में बीजेपीकी जीत का अनुमान
चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में गुजरात में बीजेपी (BJP) के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. सत्तारूढ़ दल के 117 से 151 सीटों पर जीत दर्ज करने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस को 16 से 51 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, ‘आप’ को दो से 13 सीटें मिल सकती हैं. गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत जरूरी है. गुजरात में इस साल 66.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में पड़े 71.28 प्रतिशत वोटों से कम है.
इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला कल
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel), ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (AAp CM Face Isudan Gadhvi), बीजेपी के युवा नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel), जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर समेत कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार को होगा. गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में कुल 70 राजनीतिक दलों और 624 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है. कल के लिए होने वाली वोट काउंटिंग के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: