Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में आम आदमी पार्टी का सीएम कैंडिडेट कौन? अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मांगे सुझाव
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात से पहले पंजाब में आप ने एक मोबाइल नंबर जारी करके लोगों से मुख्यमंत्री का चेहरा बताने की कैंपेन लॉन्च की थी. इसके बाद पार्टी ने भगवंत मान का नाम तय किया था.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुजरात के लोगों से पूछा है कि आप का सीएम कौन होना चाहिए. आप के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 'गुजरात का सीएम कौन होना चाहिए?' इसके लिए सुझाव मांगते हुए एक नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किए हैं. लोग इसके जरिए अपना सुझाव दे सकते हैं.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पूछा ही नहीं जनता से, किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन हम जनता से पूछ कर ही फैसला लेते हैं. आज हम गुजरात की जनता से पूछते हैं कि आप किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. हम 4 नवंबर को बताएंगे कि गुजरात के लोग किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि लोग बदलाव और महंगाई बेरोजगारी से राहत चाहते हैं.
क्या विजय रुपाणी में थी कुछ गड़बड़: केजरीवाल
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने एक साल पहले अपना मुख्यमंत्री बदल दिया. पहले विजय रुपाणी थे, उनको बदलकर भूपेंद्र पटेल को क्यों ले आए, इसका मतलब यह मानते हैं कि विजय रुपाणी में कुछ गड़बड़ थी? उससे पहले जब विजय रुपाणी को लाया गया था, तब जनता से नहीं पूछा गया था. दिल्ली से बैठकर फैसला कर लिया था. जनतंत्र में जनता फैसला करती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, न 2016 में बीजेपी ने पूछा और न 2021 में पूछा.
पंजाब में भी आप ने मांगे थे सुझाव
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में हम ऐसा नहीं करते. हम जनता से पूछकर तय करते हैं कि आप किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. आपको याद होगा कि पंजाब में हमने जनता से पूछा था कि किसको मुख्यमंत्री होना चाहिए, तो सब ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया. जनता की इच्छा के अनुसार हमने भगवंत मान का नाम घोषित किया था. उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार आने जा रही है. ऐसे में जो भी हमारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार होगा, वह गुजरात का अगला मुख्यमंत्री होगा.
इस नंबर पर सुझाव दे सकते हैं लोग
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम जनता से पूछते हैं कि आप बताइए कौन, आपका सीएम होना चाहिए? इसके लिए जनता की राय जानने के लिए हम एक नंबर जारी कर रहे हैं. 6357000360 नंबर पर आप एसएमएस कर सकते हैं या व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं या फिर वॉइस मैसेज भी भेज सकते हैं. साथ ही एक ईमेल जारी कर रहे हैं. aapnocm@gmail.com इसका मतलब है कि 4 तरह से जनता अपनी चॉइस हमको भेज सकती है. 3 नवंबर शाम 5:00 बजे तक यह नंबर चालू रहेगा और उसके बाद 4 नवंबर को जो भी नतीजे होंगे, वह जनता के सामने रखेंगे कि गुजरात के लोग अपना अगला सीएम किसे बनाना चाहते हैं.
आप के ये नाम हैं चर्चा में
यहां आपको बताते चलें कि अभी चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीकों की घोषणी नहीं की है. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए किसी पार्टी को 92 सीटों की जरूरत होती है. गुजरात में आम आदमी पार्टी के पास जो सीएम पद के चेहरे हैं, उनमें इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया हैं. इसुदान गढ़वी गुजरात के प्रमुख टीवी चैनल एंकर थे. इसुदान गढ़वी इन दिनों प्रदेश में परिवर्तन यात्रा लेकर निकले हुए हैं. वहीं गोपाल इटालिया गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इन दिनों वे संगठन के विस्तार के साथ पार्टी प्रत्याशी तय करने में जुटे हुए हैं. तीसरा नाम इंद्रनील राजगुरु का है. वे पहले कांग्रेस में थे.