Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बुधवार रात घोषणा की कि वे अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सत्तारूढ़ बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने यह घोषणा उस वक्त की जब नई दिल्ली में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई. रुपाणी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.’’ मौजूदा विधायक रुपाणी (66) अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक मुख्यमंत्री थे.


बोले- दूसरों को मिले मौके
पूर्व उपमुख्यमंत्री पटेल ने बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल को भेजे एक पत्र में कहा कि उन्हें उनकी वर्तमान विधानसभा सीट मेहसाणा से टिकट के लिए दावेदार नहीं माना जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने दिसंबर में होने वाला चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा कि बीजेपी के दो अन्य नेताओं, भूपेंद्रसिंह चुडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा, जो रुपाणी कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री थे, ने भी घोषणा की है कि वे आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद उन्होंने बताया कि, 'दूसरों' को मौका दिया जाना चाहिए.


बीजेपी ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी इस लिस्ट में 160 नामों की घोषणा की है. बीजेपी ने रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट देकर चुनावी मैदान में खड़ा किया है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ेंगे. हार्दिक पटेल को विधानसभा विरामगाम से बीजेपी ने टिकट दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने सभी 160 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat BJP Candidates 2022 List: गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम भूपेंद्र पटेल यहां से लड़ेंगे चुनाव