Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि गुजरात द्वारा लिए गए राजनीतिक फैसले का देश पर प्रभाव पड़ता है और राज्य के लोगों को पूछना चाहिए कि एक के बाद एक तीन मुख्यमंत्रियों को क्यों बदला गया. उन्होंने कहा, “इस चुनाव में, हम लोगों को व्याख्यान नहीं देना चाहते हैं. महात्मा गांधी और सरदार पटेल के राज्य के लोग काफी जानकार हैं. लेकिन मैं उनसे इस देश की राजनीति में एक नई शुरुआत की अपील कर सकता हूं.' यहां तक कि भगवान राम का वनवास भी 14 साल में खत्म हो गया था.
आपने 27 साल में सिर्फ एक पार्टी को मौका दिया है और नतीजे आपके सामने हैं. गुजरात मॉडल के बारे में सच्चाई एक गुजराती सबसे अच्छी तरह जानता है. मोरबी की घटना ने गुजरात को कलंकित किया है और गुजरात के लोगों को इसके बारे में सोचना चाहिए.
कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जैसे ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बने, उन्होंने गुजरात छोड़ दिया. इसका सीधा परिणाम यह हुआ कि राज्य में तीन मुख्यमंत्री हुए. गुजरात के लोगों को पीएम मोदी से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने एक गलत व्यक्ति (मुख्यमंत्री के रूप में) चुना है. आनंदीबेन पटेल को क्या दिक्कत थी और अगर कोई समस्या थी तो उन्हें क्यों चुना गया. उनकी जगह विजय रूपाणी ने ले ली और उनके साथ क्या गलत था. उनकी जगह भूपेंद्र पटेल ने ली थी... यह एक संवैधानिक पद का अपमान है.'
उन्होंने कहा कि बीजेपी नौकरियों, वेतन, कीमतों आदि के बारे में बात नहीं करती है. बिलकिस बानो मामले में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, "जब कोई बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की प्रशंसा करता है तो समाज में किस तरह का संदेश जाता है."
ये भी पढ़ें: