Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में कल वोटों की गिनती होगी और कल ही पता चलेगा कि गुजरात का सीएम कौन होगा. गुजरात के वडगाम सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर बीजेपी ने मणिभाई वाघेला को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने जिग्नेश मेवाणी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने दलपत भाटिया को टिकट दिया है. इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रत्याशी कल्पेश सुंधिया भी मेवाणी को चुनौती दे रहे हैं.


वडगाम में एससी और मुस्लिम वोटर्स अच्छे खासे
गुजरात में एक एससी-वर्चस्व वाला विधानसभा क्षेत्र वडगाम मुस्लिम और दलित मतदाताओं की उच्च संख्या के साथ अपने जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के कारण कांग्रेस के लिए एक आसान सीट रही है. 2017 में, एक दलित नेता और एक निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेशकुमार नटवरलाल मेवाणी ने सीट जीती थी. इसके अलावा उन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था.


वडगाम में त्रिकोणीय मुकाबला
इस साल, बीजेपी के उम्मीदवार मणिभाई वाघेला के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है - जो 2012 से 2017 तक इस सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं और बाद में बीजेपी में शामिल होने के लिए सबसे पुरानी पार्टी छोड़ दी. इस सीट पर बीजेपी के सामने भी कई चुनौती होगी. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार दलपत भाटिया का सामने बीजेपी उम्मीदवार से होने वाला है. इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रत्याशी कल्पेश सुंधिया भी कांग्रेस उम्मीदवार मेवाणी को चुनौती दे रहे हैं.


वडगाम सीट पर 2017 का चुनाव
2017 में वडगाम विधानसभा सीट से 10 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. यह गुजरात में निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा जीती गई तीन सीटों में से एक थी. जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी के चक्रवर्ती विजयकुमार हरखाभाई को 19,696 मतों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी. मेवाणी को जहां कुल 95,497 वोट मिले, वहीं बीजेपी के हरखाभाई को 75,801 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार मकवाना नरेंद्रकुमार पूजाभाई 3,711 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे. 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस के मणिलाल जेठाभाई वाघेला ने भाजपा के वाघेला फकीरभाई राघभाई को 21,839 मतों से हराया था.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात में किसकी बनेगी सरकार, कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, चुनावी मैदान में हैं ये दिग्गज