Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस अपनी कमर कस चुकी है. पिछले 27 सालों से कांग्रेस जहां एक तरफ राज्य में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में लगी हुई है तो वहीं खरगे के नेतृत्व में हाल ही केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठल ढाई घण्टे चली और एक नए सियासी समीकरण के साथ उतरने की कोशिश में जुट गई है. कांग्रेस अब ग्राउंड लेवल पर फोकस करने का निर्णय बना बैठी है. इसलिए पार्टी (आदिवासी, मुस्लिम, दलित, पिछड़ा वर्ग और पटेल) समुदाय को साधने में लग गई है. कांग्रेस पार्टी कोशिश कर रही है कि बीजेपी को इस बार कड़ा मुकाबला दिया जाए और एक बार सत्ता में फिर वापस आने की कोशिश की जाए.
29 अक्टूबर को गुजरात आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष
हाल ही में हुई बैठक में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के चयन में भी इसी समीकरण का खास ध्यान रख रही है और प्रचार प्रसार और नारों में भी झुकाव इसी समीकरण की ओर रहेगा. गुजरात चुनाव के मद्देनजर जल्द ही पार्टी के नए अध्यक्ष खरगे 29 अक्टूबर को आदिवासी बहुल नवसारी का दौरा करेंगे. उनके अलावा, राहुल, प्रियंका और बाकी बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी बनाये जा रहे हैं.
हालंकी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुजरात होकर नहीं गुजरेगी लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस अंदर खाने पार्टी को गुजरात में मजबूत करने और अपनी को वोट हासिल करने में लग गई है. पार्टी ने करीब 1.65 करोड़ लोगों को डोर टू डोर राहुल गांधी के आठ वचन पत्र बांटे हैं.
31 अक्टूबर से कांग्रेस की 'परिवर्तन संकल्प' यात्रा
इसके अलावा कांग्रेस 31 अक्टूबर से राज्य के पांच क्षेत्रों में 'परिवर्तन संकल्प' यात्रा निकालेगी. वैसे गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. परिवर्तन संकल्प में राजस्थान व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्मयंत्री दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ तथा वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक पांच अलग-अलग शहरों से इस यात्रा की शुरूआत करेंगे.
राज्य के 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 175 क्षेत्रों से यह यात्रा गुजरेगी और हर यात्रा करीब एक सप्ताह तक चलेगी. दुसरी पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने गुजरात गौरव यात्रा का आयोजन किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के लिए कई रैलियों को संबोधित किया है.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Election: आज गुजरात दौरे पर रहेंगे सीएम केजरीवाल, भगवंत मान और कांग्रेस के गहलोत, जनसभाओं को करेंगे संबोधित