Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कब-कब उतरीं महिला उम्मीदवार, कितनों की जब्त हुई जमानत, यहां जानिए
Gujarat Election: गुजरात में महिला वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में 126 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जिसमें से 104 की जमानत जब्त हुई थी.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात विधानसभा चुनाव में हर उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. पिछले पांच विधानसभा चुनावों में गुजरात में महिला वोटरों की संख्या काफी बढ़ी है. गुजरात में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.
महिला वोटरों के वोटिंग प्रतिशत में 11 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 1998 में 1.39 करोड़ महिला वोटर थी, इनमें 77.02 लाख महिलाओं ने वोट दिया था, यानी 55.03 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. जबकि वर्ष 2017 के चुनाव में 2.08 करोड़ महिला मतदाता थी. इनमें से 1.37 करोड़ ने अपने मतदान का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत 66.11 फीसदी था.
महिला प्रतिनिधियों के चुनाव लड़ने का ट्रेंड?
गुजरात विधानसभा चुनाव में 1998 के बाद के बाद सिर्फ 2002 ही ऐसा साल था जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 1998 की तुलना में कम हुई थी, आने वाले हर विधानसभा चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है.
1998 में 49 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, इसमें से 30 महिला उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. 2002 के विधानसभा चुनाव में 37 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जिसमें से 17 महिला उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. 2007 के चुनाव में 88 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और 53 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी. 2012 के चुनाव में 97 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिसमें से 64 की जमानत जब्त हो गई थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में 126 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिसमें से 104 की जमानत जब्त हो गई थी.
ये भी पढ़ें: