Gujarat Assembly Election: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश सह प्रभारी राघव चड्ढा चार दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. आज उन्होंने प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में शीश झुकाकर भोलेनाथ शंभू का आशीर्वाद लिया. राघव चड्ढा ने बताया कि गुजरात और भारत के लोगों की समृद्धि और सेहत की भोलेनाथ शंभू से प्रार्थना की है. उन्होंने प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में भगवान शिव के दर्शन करने को सौभाग्य की बात बताया. चड्ढा ने आम आदमी पार्टी को बीजेपी के खिलाफ लड़ने की ताकत देने की भगवान शिव से कामना की. उन्होंने गुजरात के लिए आप का विजन और मिशन को साकार करने की भगवान से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि दिवाली का पावन पर्व नजदीक है.


आप सांसद राघव चड्ढा ने सोमनाथ मंदिर में झुकाया सिर


भगवान राम ने रावण पर विजय हासिल की थी. उसी तरह आम आदमी पार्टी को भी बीजेपी के खिलाफ जीत हासिल करने की कामना की. कहा जाता है कि प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में भगवान शिव से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. चड्ढा ने विश्वास जताया कि मेरी प्रार्थना भी पूरी होगी और शिवजी की कृपा से हमें गुजरात में सरकार बनाने और लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि सत्य के मार्ग पर चलकर भारत को विश्व का नंबर वन देश बनने की भगवान से प्रार्थना की.


सोमनाथ मंदिर के महंत से मुलाकात कर मांगा आशीवार्द


राघव चड्ढा ने सोमनाथ मंदिर के महंत से भी मुलाकात की और गुजरात एवं देश के विकास का महंत से आशीर्वाद लिया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश युवा प्रमुख प्रवीण राम ने भी राघव चड्ढा के साथ भोलेनाथ शंभू की आरती में भाग लिया और पूजा अर्चना कर गुजरात और भारत के विकास की प्रार्थना की. चड्ढा ने दावा किया कि हमें लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग कह रहे हैं कि अब बदलाव आएगा. इससे पहले राघव चड्ढा भावनगर, अमरेली के धारी, जूनागढ़ के केशोद में पदयात्रा कर एक बड़ी सभा को भी संबोधित कर चुके थे.