Gujarat Assembly Election 2022: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को लिखित में दावा किया कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी. उन्होंने गुजरात में सरकारी कर्मचारियों के लिए अगले साल 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को क्रियान्वयन करने का वादा करते हुए उनसे आप का समर्थन करने का अनुरोध भी किया.
सूरत में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए की गई उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और गुजरात में भी ऐसा ही होगा. उन्होंने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से इतने डरे हुए हैं कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में आप के लिए समर्थन को खुलकर स्वीकार करने से हिचक रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं आप सबके सामने लिखित रूप से एक भविष्यवाणी करने जा रहा हूं. लिख लीजिए कि आप गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. 27 साल के कुशासन के बाद गुजरात के लोगों को बीजेपी से छुटकारा मिलेगा."
31 जनवरी तक हम गुजरात में जारी करेंगे OPS की अधिसूचना: केजरीवाल
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने अपनी भविष्यवाणी एक कागज पर लिखी और इसे मीडियाकर्मियों को दिखाया. अरविंद केजरीवाल ने पुरानी पेंशन योजना समेत अन्य मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों से राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनाने में मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "31 जनवरी तक हम गुजरात में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए एक अधिसूचना जारी करेंगे. मैं सिर्फ कह नहीं रहा हूं. पंजाब में हमने अधिसूचना जारी की है." उन्होंने कहा कि अन्य अनुबंधित कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, राज्य परिवहन कर्मियों, ग्रामीण कम्प्यूटर उद्यमियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों के ग्रेड वेतन, स्थायी नौकरी, वेतन वृद्धि और तबादलों से संबंधित विभिन्न मुद्दे हैं.
सीएम केजरीवाल बोले- 27 साल में पहली बार इतनी बौखलाई बीजेपी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि हम उनके मुद्दे हल करेंगे. मैं हाथ जोड़कर उनसे पार्टी को चुनाव जिताने का अनुरोध करता हूं, सरकारी कर्मचारियों का सहयोग महत्वपूर्ण है. मैं उनसे एक-एक वोट आप को देने की अपील करता हूं." अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी बौखला गई है, क्योंकि उसे हार दिखाई दे रही है और कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं है. उन्होंने कहा, "27 साल में यह पहली बार है कि भाजपा इतनी बौखला गई है. आप सड़क पर जाइए और लोगों से पूछिए वे किसे वोट देंगे. वे आप या भाजपा कहेंगे. जो कहते हैं कि वे भाजपा को वोट देंगे, वे पांच मिनट बाद बताएंगे कि वे और उनका पूरा मोहल्ला झाडू (आप का चुनावी चिह्न) के लिए वोट करने जा रहे हैं."
'ढूंढे़ नहीं मिल रहे हैं कांग्रेस के मतदाता'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया देखकर लगता है कि हर कोई आप को वोट देने के लिए भाजपा का साथ छोड़ रहा है. उन्होंने दावा किया, "हमने कई राज्यों में चुनाव लड़े, लेकिन गुजरात पहला राज्य है, जहां लोग यह बताने से डर रहे हैं कि वे किसे वोट देंगे. आम आदमी डरा हुआ है. दूसरा कांग्रेस के मतदाता ढूंढे़ नहीं मिल रहे हैं और तीसरा भाजपा के समर्थक बड़ी संख्या में आप को वोट देने जा रहे हैं."
एक और पांच दिसंबर को होना है गुजरात में मतदान
गुजरात सरकार ने एक अप्रैल 2005 को या उसके बाद सेवा में शामिल हुए कर्मचारियों के लिए नयी पेंशन योजना (एनपीएस) की घोषणा की थी. इसे लेकर कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने कहा था कि नयी पेंशन योजना उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी जो अप्रैल 2005 से पहले भर्ती हुए थे. कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग करते हुए गुजरात में सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया. सरकारी कर्मचारियों का मानना है कि नयी पेंशन योजना सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में नहीं है. गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है.
ये भी पढ़ें- Watch: गुजरात में गरजे CM योगी, केजरीवाल से लेकर कांग्रेस तक... जानें- क्या दावे किए?