Gujarat Assembly Election: रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नए सदस्यों को नामांकित करने के लिए शामिल हुए. माजुरा विधानसभा क्षेत्र में पाटिल ने बूथ संख्या 113 के मतदाताओं तक पहुंचकर उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए राजी किया. बाद में मीडिया से बात करते हुए पाटिल ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान को भारी प्रतिक्रिया मिली है. "यदि प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को पार्टी में शामिल होने के लिए राजी किया जाता है, तो यह पार्टी की सदस्यता के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा."


सिटी कमेटी के अध्यक्ष ने कही ये बात


बीजेपी ने मई के अंतिम सप्ताह में अपना प्राथमिक सदस्यता अभियान शुरू किया था. सिटी कमेटी के अध्यक्ष निरंजन जंजमेरा ने कहा, "सदस्यों ने पहले ही नए सदस्यों का नामांकन शुरू कर दिया है. लेकिन जब नेता सदस्यता अभियान में शामिल होते हैं, तो यह एक बड़ा बढ़ावा देता है." जंजमेरा ने कहा कि अन्य नेता भी सदस्यता अभियान में शामिल होने जा रहे हैं. वे अपने द्वारा अपनाए गए बूथों के मतदाताओं से मिलने जाएंगे और इससे सदस्यता बढ़ेगी.


गुजरात के प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भा रहा है गवर्नमेंट स्कूल, इतने स्टूडेंट्स हुए शिफ्ट, जानें - क्या कहते हैं आंकड़े


'बीजेपी के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि'


पाटिल ने कहा कि उनकी गणना के अनुसार यदि प्रत्येक परिवार का एक सदस्य शामिल होता है, तो पार्टी में कम से कम 1,62,00,000 सदस्य होंगे. पाटिल ने कहा, "इससे और 49 लाख सदस्य जुड़ेंगे और संख्या 1,13,000000 से बढ़कर 1,62,00,000 हो जाएगी. यह बीजेपी के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी."


ये भी पढ़ें-


Gujarat Riots 2002: कोर्ट ने सीतलवाड़ और पूर्व डीजीपी श्रीकुमार को दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा, जानें- क्या है आरोप?