Gujarat Politics: गुजरात चुनाव के लिए मायावती ने शुरू की तैयारी, इन मुद्दों को लेकर बीजेपी और आप पर साधा निशाना
BSP in Gujarat: इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. इसको लेकर अब बीएसपी भी मैदान में उतर गई है और तैयारियों में जुट गई है. मायावती ने एक बैठक में बीजेपी और आप पर निशाना साधा है.
Gujarat Assembly Election: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर अब बीएसपी भी मैदान में उतर गई है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने आज गुजरात के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक की है. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के चुनावी माहौल, दलित, प्रवासी मजदूरों के चिंतनीय सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक हालात, बीजेपी और अन्य विरोधी पार्टियों के विरुद्ध पार्टी संगठन की चुनावी तैयारियों और प्रतिबद्धता के बारे में गहन समीक्षा की.
बीजेपी और कांग्रेस पर लगाए कई आरोप
बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा, गुजरात के गरीबों, दलितों और अन्य लोगों को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय परिवर्तन का काफी लंबे समय से इंतेजार है. इस चिंताजनक हालात को बेहतर चुनावी परिणाम के माध्यम से बदला जा सकता है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज बैठक में गुजरात में राजनीतिक हालात, आगामी विधानसभा चुनाव, बीजेपी और विपक्षी पार्टियों को लेकर चर्चा की. मायावती ने मुस्तैदी से चुनाव लड़ने और चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के बारे में भी जरूरी दिशा निर्देश दिए.
मायावती ने विपक्ष पर साधा निशाना
इस बैठक में बीएसपी प्रमुख मायावती ने कई मुद्दे जैसे कि, जहरीली शराब कांड, दलितों के खिलाफ अन्याय आदि को लेकर बीजेपी और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. आप पर निशाना साधते हुए मायावती कहा, "गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी बीजेपी की तरह ही 'रेवड़ी' बांटने और अन्य प्रकार के प्रलोभन वाले चुनावी वादों वाली अपनी चाल चल रही है, लेकिन इन सब से खासकर गरीबों दलितों और अन्य उपेक्षित वर्गों के लोगों का असली हित और सही भला न यूपी में बीजेपी शासित राज्यों में हो पा रहा है और ना ही आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली और अन्य राज्यों में हो पा रहा है, इसलिए इस प्रकार के चुनावी छलावों से सावधानी जरूरी है."
ये भी पढ़ें: