Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सूरत में सीएम केजरीवाल आज करेंगे बैठक, पार्टी की चुनावी रणनीति पर करेंगे चर्चा
Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल सूरत में आज एक बैठक करने वाले हैं. इस दौरान सीएम केजरीवाल संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे.
Gujarat Visit of Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां आज यानी गुरूवार को बैठक और संवाददाता सम्मेलन करेंगे. राज्य में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बुधवार देर रात यहां पहुंचे और कहा कि उनकी पार्टी अगले कुछ सप्ताह में पार्टी अपना एजेंडा गुजरात के लोगों के साथ साझा करेगी. इस एजेंडे में लोगों के लिए उन योजनाओं का जिक्र है जिन पर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आने पर काम करेगी. यह उनकी राज्य के लिए दूसरी यात्रा है.
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
केजरीवाल ने सूरत हवाई अड्डे पहुंचने पर कहा, ‘‘पूर्व में मैं कई बार गुजरात आया हूं और राज्य की जनता ने बहुत स्नेह दिया. गुजरात के लोग बीजेपी के 27 वर्षों के शासन से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोगों से बात की कि वे क्या चाहते हैं और अगले कुछ हफ्तों में हम अपना एजेंडा उनके सामने रखेंगे.’’
बीजेपी में आप पर साधा था निशाना
केजरीवाल के गुजरात में आने से पहले बीजेपी की गुजरात ईकाई के प्रमुख सीआर पाटिल ने बुधवार को कहा कि लोगों को ‘रेवड़ी संस्कृति’ के झांसे में नहीं आना चाहिए, क्योंकि इससे राज्य और भारत की हालत श्रीलंका जैसी बन सकती है जो फिलहाल गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पाटिल ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन वह जाहिर तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे थे जिन्होंने गुजरात में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. बीजेपी शासित राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आप भी चुनाव में किस्मत आज़माने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: