Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले आप और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दाहोद, नर्मदा, छोटा उदयपुर और वडोदरा जिलों से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय आदिवासी पार्टी (बीटीपी) के 600 से अधिक कार्यकर्ता मंगलवार को गांधीनगर में गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए. इसमें कांग्रेस के 400 से अधिक कार्यकर्ता और आप और बीटीपी के कुछ कार्यकर्ता शामिल थे. इसमें झालोद नगर पालिका के आठ पार्षद भी थे.
आप और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
अन्य लोगों में डाला वसैया, खुमान मानसिंह डामोर, पारसिंह डामोर और स्वतंत्र पार्षद भावेश कटारा, सुखराम मिलवाड़, जाकिर कनुगा और शंकर कटारा शामिल हैं. डिंडोर और वसैया उन कांग्रेस पार्षदों में से थे जिन्होंने अगस्त 2020 में झालोद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "पार्टी ने मजबूत कार्यकर्ताओं का स्वागत किया है.
इसके अतिरिक्त, दाहोद तालुका कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ-साथ युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव निकुंज मेदा और दाहोद जिले के कांग्रेस उपाध्यक्ष मितेश यादव बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरजी मुनिया के बेटे वलसिंह मुनिया, सांजेली सरपंच मावजी रावत, सिंगवाड़ तालुका कांग्रेस सदस्य दीपक परमार और गरबाड़ा से वीना भूरिया भी बीजेपी में शामिल हो गए.
ये नेता भी बीजेपी में हुए शामिल
आप नेता धवलसिंह भूरिया के साथ-साथ दाहोद के बीटीपी अध्यक्ष अजय कटारा नेता नीलेश बामनिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस की नगर इकाई के नजीमुद्दीन गंगरदीवाला भी बीजेपी में शामिल हो गए. एक अन्य नेता सबूर सुल्तान तड़वी भी बीजेपी में शामिल हो गए. छोटा उदयपुर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश शाह अपने भाई और छोटा उदयपुर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेश शाह के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल राठवा जो एपीएमसी के निदेशक भी हैं बीजेपी में शामिल हो गए. वडोदरा से एमएस विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य और व्यापारी बिपिन पटेल, हितेंद्र गोहिल, संदीप भगत, वसीम मलिक (किया के सरपंच), इंद्रवदन भगत और कंदारी से सुधा पटेल बीजेपी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-