Gujarat Assembly Election: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. गुजरात में आप काफी एक्टिव हो गई है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भी एंट्री हो गई है. आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को गुजरात चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.  


अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया की एंट्री
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल के बाद अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी उतारा है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को गुजरात में पार्टी मामलों का सह प्रभारी नियुक्त किया है. बता दें राघव चड्ढा ने पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी विशेष भूमिका निभाई थी.


Rajkot News: राजकोट में बीजेपी के दो 'बाहुबली नेताओं' के बीच क्यों छिड़ी सियासी जंग? जानें- पूरा मामला


इस तारीख को गुजरात आएंगे मनीष सिसोदिया
मंगलवार 20 सितंबर को अरविंद केजरीवाल वडोदरा में चुनाव प्रचार करेंगे. अरविंद केजरीवाल टाउन हॉल मीटिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. बुधवार 21 सितंबर से मनीष सिसोदिया गुजरात में परिवर्तन यात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार में जुटेंगे. 21 सितंबर को मनीष सिसोदिया अहमदाबाद पहुंचेंगे और इसके बाद उत्तर गुजरात में यात्रा निकालेंगे.


गुजरात में युवा वोटरों पर आप की नजर
सीएम अरविंद केजरीवाल को भरोसा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भी राघव चड्ढा की बदौलत युवाओं के वोट बटोरने में आम आदमी पार्टी को सफलता मिलेगी. यही वजह है कि अब गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी राघव चड्ढा को उतारा है. यहां बता दें राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद हैं. वो आम आदमी पार्टी में अहम भूमिका निभाते हैं.


Gujarat Assembly Session: बुधवार से होगा विधानसभा का सत्र, कई यूनियनों की रहेगी हड़ताल, दूध नहीं बेचेंगे किसान