Gujarat Assembly Elections 2022: AAP ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट
Gujarat Assembly Elections: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले गुजरात में आप ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. जानिए किसे कहां से टिकट मिला है.
![Gujarat Assembly Elections 2022: AAP ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट Gujarat Assembly Elections 2022 AAP Candidates First List Release Gujarat Assembly Elections 2022: AAP ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/c2a0071e16c7510dbf05cdbe3c2ab18c1659427778_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Elections AAP Candidate List: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट के एलान के साथ ही आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले अपने उम्मीदवार का एलान करने वाली पार्टी बन गई है. बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्वच्छ छवि और शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को जगह दी गई है.
किसे कहां से मिला टिकट
पार्टी के किसान नेता सागर रबारी बेचराजी (जिला मेहसाणा) से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा भीमाभाई चौधरी देवदार (निर्वाचन क्षेत्र बनासकांठा जिला) से लड़ेंगे, वशराम सगठिया राजकोट ग्रामीण से लड़ेंगे, शिवलाल बरसिया राजकोट दक्षिण से लड़ेंगे, जगमल वाला सोमनाथ से लड़ेंगे, अर्जुन राठवा छोटा उदयपुर से लड़ेंगे, रामधदुक कामरेज (सूरत) से लड़ेंगे, राजेंद्र सोलंकी बारडोली (सूरत) से लड़ेंगे, ओमप्रकाश तिवारी नरोदा (अहमदाबाद शहर) से और सुधीर वघानी गरियाधर से चुनाव लड़ेंगे.
આમ આદમી પાર્ટીના નેશનલ જોઇન્ટ જનરલ સેક્રેટરીશ્રી ઈસુદાન ગઢવી અને પ્રદેશ પ્રમુખશ્રી ગોપાલ ઇટાલિયાની મહત્વપૂર્ણ મૂદ્દે પ્રેસ મીડિયાને સંબોધન #LIVE https://t.co/QvSTNuClS7
— AAP Gujarat . Mission2022 (@AAPGujarat) August 2, 2022
आप ने बताया इतनी जल्दी क्यों जारी की गई लिस्ट
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से करीब चार से पांच महीने पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को 4 महीने का समय देना चाहती है. आम आदमी पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. उम्मीदवारों की सूची जल्द घोषित करने के संबंध में आप ने कहा कि उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर व्यक्ति तक व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं और अपनी बात बता सकते हैं. उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी की गई है ताकि जनता अपने उम्मीदवार को जान सके और तालमेल बना सके.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)