Gujarat Assembly Elections AAP Candidate List: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट के एलान के साथ ही आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले अपने उम्मीदवार का एलान करने वाली पार्टी बन गई है. बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्वच्छ छवि और शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को जगह दी गई है.
किसे कहां से मिला टिकट
पार्टी के किसान नेता सागर रबारी बेचराजी (जिला मेहसाणा) से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा भीमाभाई चौधरी देवदार (निर्वाचन क्षेत्र बनासकांठा जिला) से लड़ेंगे, वशराम सगठिया राजकोट ग्रामीण से लड़ेंगे, शिवलाल बरसिया राजकोट दक्षिण से लड़ेंगे, जगमल वाला सोमनाथ से लड़ेंगे, अर्जुन राठवा छोटा उदयपुर से लड़ेंगे, रामधदुक कामरेज (सूरत) से लड़ेंगे, राजेंद्र सोलंकी बारडोली (सूरत) से लड़ेंगे, ओमप्रकाश तिवारी नरोदा (अहमदाबाद शहर) से और सुधीर वघानी गरियाधर से चुनाव लड़ेंगे.
आप ने बताया इतनी जल्दी क्यों जारी की गई लिस्ट
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से करीब चार से पांच महीने पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को 4 महीने का समय देना चाहती है. आम आदमी पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. उम्मीदवारों की सूची जल्द घोषित करने के संबंध में आप ने कहा कि उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर व्यक्ति तक व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं और अपनी बात बता सकते हैं. उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी की गई है ताकि जनता अपने उम्मीदवार को जान सके और तालमेल बना सके.
ये भी पढ़ें: