Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट?
Gujarat AAP Candidates List: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. आप ने इस लिस्ट में 12 नामों की घोषणा की है. जानिए किसे कहां से टिकट मिला है.
![Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट? Gujarat Assembly Elections 2022 AAP Candidates fourth List Release know who got ticket from where Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/ee1701e372c977ba23629ff3938b58411665062285893359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 12 नामों की घोषणा की गई है. आप के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियो की चौथी सूची में समाविष्ट सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं. आप और हम सब पर जनता की बड़ी उम्मीद है. हमारे कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी है, पूरी गंभीरता से हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए गुजरात में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है."
इन्हें मिली जिम्मेदारी
गोपाल इटालिया ने कहा, “हमने पहले 29 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इन 12 को मिलाकर आप ने गुजरात में कुल 41 उम्मीदवारों की घोषणा की है. उनमें से कई युवा हैं, कुछ गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं या फ्रेशर हैं जिन्हें राजनीति का कोई अनुभव नहीं है.” उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र से, एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल और लंबे समय से आप के स्वयंसेवक निर्मलसिंह परमार को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर निर्वाचन क्षेत्र से और गांधीनगर दक्षिण के लिए दौलत पटेल, जो पहले कांग्रेस के साथ थे, को टिकट दिया गया है.
ગુજરાત વિધાનસભા ચૂંટણી ૨૦૨૨ અંતર્ગત આમ આદમી પાર્ટી તરફથી ચોથી યાદીમાં સ્થાન મેળવનાર તમામ ઉમેદવારોને અભિનંદન સહ શુભકામનાઓ!
— Manoj Sorathiya (@manoj_sorathiya) October 6, 2022
બસ હવે તો પરિવર્તન જોઈએ જ!#એક_મોકો_કેજરીવાલને pic.twitter.com/prOrU97gnz
कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
अहमदाबाद जिले में सानंद से व्यवसायी कुलदीप वाघेला को मैदान में उतारा गया है. एक अन्य व्यवसायी बिपिन पटेल वटवा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं, जबकि भरत पटेल जो एक वकील है उन्हें अमराईवाड़ी से, रामजीभाई चुडासमा (पूर्व बीजेपी नेता) को जूनागढ़ जिले के केशोद से मैदान में उतारा गया है. मध्य और दक्षिण गुजरात से नटवरसिंह राठौड़ खेड़ा जिले के थसरा से उम्मीदवार हैं. पंचमहल जिले के शेहरा से कांग्रेस के पूर्व सदस्य तख्तसिंह सोलंकी को मैदान में उतारा गया है, वहीं ट्यूशन शिक्षक दिनेश बारिया कलोल सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं नवसारी जिले में बीटीपी के पूर्व नेता पंकज पटेल आप के लिए गांदेवी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)