एक्सप्लोरर
Advertisement
Gujarat Elections 2022: गोधरा से BJP ने सीके राउलजी को दिया टिकट, बिलकिस बानो के दोषियों पर की थी टिप्पणी
Gujarat Elections 2022 : गुजरात में बीजेपी ने अपने 160 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने करीब 30 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं.
Gujarat Assembly Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गोधरा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक चंद्र सिंह राउलजी को टिकट देने का फैसला किया है. राउलजी हाल ही बिलकिस बानो के बलात्कारियों पर अपने एक बयान से काफी विवादों में आ गए थे. उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में बिलकिस के बलात्कारियों के रिहा होने पर कहा था कि सभी लोग ब्राह्मण जाति हैं और ब्राह्मण संस्कारी होते हैं. उन्होंने कहा था कि अधिकारियों ने दोषियों के आचरण को संतोषजनक पाया है. राउलजी गुजरात सरकार की ओर से बनाए गए उस पैनल का हिस्सा थे, जिसने बलात्कारियों की रिहाई की वकालत की थी.
देश में छिड़ गई थी अलग बहस
उनके इस बयान के बाद देश में अलग ही बहस छिड़ गई थी. बहुत सारे लोगों ने राउलजी को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया था. बता दें कि 2008 में सीबीआई की विशेष अदालत ने बिलकिस बानो के परिवार के सात सदस्यों से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोप में 11 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
6 बार के विधायक हैं राउलजी
सीके राउलजी 6 बार के गोधरा से विधायक रह चुके हैं. वह गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2017 से पहले वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे. उनके बीजेपी में आने के बाद पार्टी को एक दशक के बाद इस विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल हुई थी. राउलजी को अपने क्षेत्र में 22 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन प्राप्त था, लेकिन उनकी हालिया भूमिका और बाद की टिप्पणियों से समुदाय के उनको और अलग-थलग करने की संभावना है.
कब होंगे मतदान
गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी ने इस बार 14 महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है. बीजेपी ने साल 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग दोगुना ब्राह्मण उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion