Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के मतदान के लिए जैसे जैसे दिन नजदीक आते जा रहे हैं राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. रैलियों, आरोप-प्रत्यारोप, जनसभा और रोड शो लगातार जारी है. जहां एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) फिर एकबार सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है तो वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है. इस बार चुनावी मैदान में पहली बार आम आदमी पार्टी भी है.


इस बीच माणावदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार जवाहर चावड़ा (BJP candidate from Manavadar Jawahar Chavda) ने विपक्षी कांग्रेस (Gujarat Congress) और आप पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने इसबार जीतने का भी दावा किया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. 


क्या कहा जवाहर चावड़ा ने
बता दें कि चावड़ा ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया था. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2017 में माणावदर सीट से जीत हासिल की थी. माणावदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार जवाहर चावड़ा ने कहा कि, पिछले 32 सालों से मैं यहां हूं और लगभग 5 चुनाव जीते हैं. आम आदमी पार्टी तस्वीर में कहीं नहीं है. कांग्रेस अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है. मेरे लिए इस बार जीतना आसान है क्योंकि मैंने साबित कर दिया है कि ताकत क्या कर सकती है और मैं लोगों की मदद कैसे कर सकता हूं. चावड़ा ने आगे कहा कि, भारत जोड़ो? मुझे लगता है कि यह बेकार है. धारा 370 हटने के बाद पूरा भारत एक हो गया. कांग्रेस जीतना नहीं चाहती, पार्टी में रहते हुए मैंने यही महसूस किया. 



1 और 5 दिसंबर को मतदान
बता दें गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी आज संकल्प पत्र जारी करेगी. गुजरात में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. वे आज सूरत और नर्मदा में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है. गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सरकार है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी यहीं से आते हैं. बीजेपी को 2017 में 99 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. पंजाब चुनाव में जीत के बाद इसबार आम आदमी पार्टी भी बहुत उत्साहित है. आप के नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं. 


Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस को गोल-गोल घुमा रहा श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब! जानें- अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ?