Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में सियासी पारा चरम पर है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) लगातार पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं. वहीं, बीजेपी भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. खरगे ने एक चुनावी रैली में मोदी की तुलना रावण से कर दी तो बीजेपी ने इसे पार्टी की बौखलाहट बताया.

  


अहमदाबाद के बेहरामपुरा में एक जनसभा में खरगे ने हर चुनाव के लिए मोदी पर बहुत अधिक भरोसा करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा “हम आपका (मोदी का) चेहरा निगम चुनाव, एमएलए चुनाव या सांसद चुनाव, हर जगह देखते हैं… क्या आपके पास रावण की तरह 100 सिर हैं?  अब उनके इस बयान से बीजेपी का पारा भी चढ़ गया है. 


'पीएम मोदी के नाम पर हर चुनाव में मांगा जा रहा वोट'


खरगे ने आगे कहा, “मैं देख रहा हूं कि पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगा जाता है, चाहे वह नगर पालिका चुनाव हो, निगम चुनाव (या विधानसभा चुनाव)…उम्मीदवार के नाम पर वोट मांगें…क्या मोदी नगर पालिका में आकर काम करेंगे? क्या वह आपकी जरूरत के समय आपकी मदद करने वाले हैं?


चुनावी गर्मी झेल नहीं पाल रही है कांग्रेस 


वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुजरात चुनाव की गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने अपने शब्दों पर नियंत्रण खो दिया और पीएम मोदी को 'रावण' कहा. कांग्रेस लगातार गुजरात और उसके बेटे का अपमान कर रही है.  






'कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है खरगे का बयान'


संबित पात्रा ने भी इस बयान को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल पीएम के लिए करना उचित नहीं है. ये निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. यह सिर्फ PM का अपमान नहीं है, यह हर गुजराती और गुजरात का अपमान है. 


ये भी पढ़ें: 


Gujarat Elections: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का सवाल- क्यों गुजरात का हर वर्ग आपसे त्रस्त? बीजेपी ने किया पलटवार