Gujarat Election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपने सबसे लोकप्रिय चेहरों - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनावी मैदान में उतार दिया है. रविवार को पीएम मोदी ने गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कीं.


गुजरात के अमरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि गुजरात में एक बार फिर जीत होगी. पिछले 20 वर्ष में गुजरात में बदलाव आया है. गुजरात की एक नई छवि बनी है. गुजरात में उद्योग और रोजगार हैं.


किसानों के लिए भाजपा ने बहुत काम किया


पीएम ने कहा कि अमरेली की मालिक अमरेली की जनता है. किसानों की बेहतरी के लिए भाजपा सरकार ने अमरेली में बहुत काम किया है. गुजरात में खेती-किसानी और सिंचाई की सुविधा के लिए बहुत काम हुआ. ज्योति ग्राम योजना के तहत बहुत काम हुआ. हमारी मेहनत का परिणाम है कि गुजरात में जो कृषि विकास दर माइनस में थी, वह आज दहाई अंक में पहुंच गई है. 


अमरेली में घर जैसा एहसास


मोदी ने अमरेली में जनसभा में कहा कि ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं. जीवराज मेहता मुख्यमंत्री थे जो अमरेली के थे, लेकिन ये मोदी मुख्यमंत्री था जो अमरेली का था. अमरेली जिला समुद्री व्यापार का एक हलचल भरा केंद्र बनने जा रहा है जो इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा. साथ ही यहां के स्थायी लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. 


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश भर के किसानों के खातों में अब तक सवा दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा हो चुकी है. भाजपा में गुजरात समेत पूरे देश में काम किया है. हमारे एकजुट प्रयासों का परिणाम है कि भाजपा को जनता का अपार आशीर्वाद मिल रहा है. भाजपा का एक लक्ष्य हमारे गुजरात को विकसित और समृद्ध बनाना है. इसलिए आपका आशीर्वाद मेरे लिए महत्वपूर्ण है.


इससे पहले मोदी ने सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. मोदी वेरावल और धोराजी में रैली कर चुके हैं. राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी. 


ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: बीजेपी के लिए गुजरात चुनाव जीतना जरूरी, पीएम मोदी समेत देश भर के नेता बनाएंगे माहौल