Gujarat Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा (Gujarat Assembly Election 2022) का चुनाव होना है. इस बीच 'मिशन 2022' के लिए कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर आई है. बता दें, शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह शंकर सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. महेंद्र सिंह कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर 'मिशन 2022' की पूरी तैयारी में है.
थामा कांग्रेस का दामन
गुजरात के दिग्गज राजनेता शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला शुक्रवार को पार्टी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले महेंद्र सिंह वाघेला, जो उस समय बयाद के विधायक थे, उन्होंने पिता के साथ पार्टी छोड़ दी थी. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने स्टेट यूनिट के कार्यालय में महेंद्र सिंह वाघेला का पार्टी में स्वागत किया.
क्या बोले महेंद्र सिंह वाघेला?
मीडिया को संबोधित करते हुए, महेंद्र सिंह वाघेला ने कहा, "मैं नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ना चाहता हूं. मैं कभी भी बीजेपी में सहज नहीं था. हालांकि मैं बीजेपी में शामिल हो गया था, पिछले पांच वर्षों में मैंने कभी भी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. अब मैं कांग्रेस में वापस आ गया हूं, और पार्टी के लिए काम करूंगा."
पार्टी जो काम देगी उसे खुशी-खुशी करेंगे
उन्होंने आगे कहा कि न तो कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिबद्धता थी, न ही उन्होंने कोई मांग की है, यह कहते हुए कि पार्टी द्वारा उन्हें जो भी कार्य सौंपा जाएगा, वह प्रसन्नता पूर्वक लेंगे. महेंद्र सिंह वाघेला ने यह भी दावा किया कि उन्होंने लगभग 27 वर्षो तक कांग्रेस और पार्टी के नेताओं के लिए काम किया है और एक बार फिर उनके साथ अच्छा काम करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Election: आज गुजरात दौरे पर रहेंगे सीएम केजरीवाल, भगवंत मान और कांग्रेस के गहलोत, जनसभाओं को करेंगे संबोधित