Gujarat Election: गुजरात में सियासी हलचल, छोटू वसावा की BTP ने AAP के साथ तोड़ा गठबंधन
Gujarat Politics: छोटू वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी ने आम आदमी पार्टी के साथ चार महीने पुराना गठबंधन तोड़ने का एलान किया. दोनों दलों ने साथ में चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
![Gujarat Election: गुजरात में सियासी हलचल, छोटू वसावा की BTP ने AAP के साथ तोड़ा गठबंधन Gujarat Assembly Elections 4 month old Alliance broken between Bharatiya Tribal Party and Aam Aadmi Party Gujarat Election: गुजरात में सियासी हलचल, छोटू वसावा की BTP ने AAP के साथ तोड़ा गठबंधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/8a91d0f41a63ab613c1b11a51a7a71c61663001844863129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Elections: छोटू वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bharatiya Tribal Party) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ चार माह पुराना गठबंधन (Alliance) तोड़ने का एलान किया है. छोटू वसावा का आरोप है कि बीजेपी (BJP) ने बीटीपी को हराने के लिए गुजरात (Gujarat) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भेजा है. आप और बीटीपी ने मई में चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी. दोनों दलों ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) साथ मिल कर लड़ने का फैसला किया था. वसावा ने सोमवार को भरुच जिले के चंदेरिया में कहा, ‘‘हमने आप के साथ गठबंधन तोड़ दिया है. बीजेपी ने हमें हराने के लिए (आप के राष्ट्रीय संयोजक) केजरीवाल को भेजा है."
बीटीपी का आप से चार माह पुराना गठबंधन टूटा
इसके साथ ही वसावा ने कहा कि बीजेपी और अमित शाह जानते हैं कि सीधे चुनाव नहीं जीत सकते हैं. इसलिए उन्होंने केजरीवाल को भेजा है. वसावा ने दावा किया, ‘‘शाह अपने दुश्मनों को खत्म कर देते हैं, लेकिन केजरीवाल के मामले में ऐसा नहीं है.’’ गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीटीपी के दो सदस्य हैं. राज्य के आदिवासियों में पार्टी का अच्छा खासा प्रभाव है. वसावा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल बीटीपी का आप में विलय करना चाहते हैं.
छोटू वसावा ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
आदिवासी नेता ने दावा किया, ‘‘गठबंधन करने के समय, केजरीवाल ने अनुरोध किया था कि पार्टी का विलय आप में कर देना चाहिए. लेकिन, मैंने उनसे कहा था कि विलय संभव नहीं है और हम एक स्वतंत्र राजनीतिक दल बने रहेंगे.’’ गठबंधन टूटने का संकेत उस वक्त मिला था जब आप ने हाल में जनजातीय सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. आप ने बीटीपी के फैसले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)