Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. नेताओं के दौरे से राजनीतिक तपिश साफ देखी जा रही है. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आप पूरा जोर लगा रही हैं. टिकट बंटवारे में भी पार्टियां फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann)  आज से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं. बीजेपी (BJP) शासित इस राज्य में आप अपनी चुनावी जमीन तलाश रही है. इसके लिए आप नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. 


क्या है आप नेताओं का कार्यक्रम
आप के दोनों मुख्यमंत्रियों के दौरे की यह जानकारी पार्टी के राज्य महासचिव मनोज सोर्थिया ने दी. अरविंद केजरीवाल और मान आज यानी शनिवार को दोपहर में दाहोद के नवजीवन कॉलेज परिसर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद दोनों नेता वडोदरा में तिरंगा यात्रा करेंगे. कल यानी रविवार को दोनों नेता वलसाड जिले के धर्मपुर और रविवार को ही शाम को सूरत के कडोदरा में एक बैठक को संबोधित करेंगे. 


Vande Bharat on Track: वंदे भारत का टूटा हिस्सा किया गया ठीक, दुर्घटना के बाद पटरी पर फिर लौटी ट्रेन


सभी सीटों पर लड़ सकती है आप
बता दें कि पार्टी ने चुनाव के लिए अपने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. खबर है कि आप राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने अभी तक 41 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चुनावों में आप की एंट्री से अन्य दलों को भी नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ रही है. आप पूरा जोर लगा रही है. हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन सभी पार्टियों द्वारा लगातार रैलियां, रोड शो और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं. ये साफ है कि राज्य में चुनावी हवा बहने लगी है.


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में दाखिल होंगे एक और ठाकरे?