Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) से कुछ महीने पहले गुरुवार को विधायक जिग्नेश मेवानी (MLA Jignesh Mevani) समेत सात नेताओं को अपनी प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, मेवानी के अलावा, विधायक ललित कागाथरा, विधायक रित्विक मकवाना, विधायक अंबरीश डेर और विधायक हिम्मत सिंह पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.


गुजरात में कब होंगे विधानसभा चुनाव?
इनके अलावा कादिर पीरजादा (Qadir Pirzada) और इंद्रविजय सिंह गोहिल (Indervijay Singh Gohil) को भी गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जगदीश ठाकोर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. राज्य में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है.


Ahmedabad News: महंगाई ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, पिछले एक महीने में सब्जियों और फलों के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि


कर्नाटक को लेकर भी कांग्रेस तैयार
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए भी कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है और शशिकांत सेंथिल को वार-रूम का प्रमुख बनाया गया है. विधायक प्रियंक खड़गे को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के संचार और सोशल मीडिया विभाग का प्रमुख बनाया गया है. कर्नाटक में अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होना है.


गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयार 
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. एक तरफ कांग्रेस कांग्रेस जहां पार्टियों में फेरबदल कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. सत्तारूढ़ बीजेपी भी ताकत के साथ सदस्यता अभियान चला रही है और लोगों को पार्टी द्वारा किये गए कार्यों से अवगत करा रही है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Weather Update: दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कई इलाकों में हुई भारी बारिश, जानें- अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम?