Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में LJP (रामविलास) की एंट्री, चिराग पासवान ने की ये बड़ी घोषणा
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. अब लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
Lok Janshakti Party in Gujarat: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आगामी गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार को यह घोषणा की. चिराग पासवान ने कहा कि इस बारे में पार्टी को अभी यह निर्णय करना है कि वह गुजरात में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित होने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी शासित गुजरात में चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया गया.
क्या बोले चिराग पासवान?
चिराग पासवान ने यहां प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘‘पार्टी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम जल्द ही गुजरात में, पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उम्मीदवारों की सूची पर, फैसला करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि लोजपा (रामविलास) अपने हिमाचल प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति करने जा रही है और बाद में उम्मीदवारों की सूची पर निर्णय करेगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने अभी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है.
विधानसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) की एंट्री
गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. गुजरात की राजनीति में अब लोजपा (रामविलास) की भी एंट्री हो चुकी है. गुजरात में जहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार अपनी जमीन को मजबूत कर रही है तो अब इस बीच लोजपा (रामविलास) ने भी अपनी कमर कस ली है. गुजरात में अब जल्द ही लोजपा (रामविलास) अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: