Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सात नेताओं ने भरूच में पार्टी छोड़ दी है. इस्तीफा देने वालों में भरूच शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्की सोखी, राज्य युवा महासचिव निकुल मिस्त्री, भरूच शहर की उपाध्यक्ष किरण चौहान, कोषाध्यक्ष किरण परमार, जिला युवा कांग्रेस नेता राधे पटेल और पार्टी कार्यकर्ता किशोर सिंह और राकेश गोहिल शामिल हैं. उन्होंने इस कदम के लिए गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को जिम्मेदार ठहराया.


गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को ठहराया जिम्मेदार
विक्की सोखी ने कहा “हम पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस के साथ हैं और सभी गंभीर परिस्थितियों में पार्टी से जुड़े हुए हैं. हमने भरूच के कांग्रेस नेताओं को नामों की सूची भेजी है, जिन्होंने पिछले साल हुए तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों में पार्टी के खिलाफ काम किया था. हालांकि, जगदीश ठाकोर और नेताओं ने कोई कदम नहीं उठाया. जब हमने फिर पूछा कि कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया तो हमें प्रदेश अध्यक्ष का जवाब मिला कि जो पार्टी में रहना चाहते हैं वे रह सकते हैं और जो छोड़ना चाहते हैं वे जा सकते हैं. हमें इस तरह के जवाब की उम्मीद नहीं थी, इसलिए हमने आज इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे राजनीति में बने रहेंगे.


Bilkis Bano Case: "बिलकिस मामले के कुछ दोषी ‘अच्छे संस्कारों वाले’ और ‘ब्राह्मण’ हैं, उन्हें फंसाया गया...": बीजेपी विधायक


पार्टी में वापस लाने की होगी कोशिश
सोखी ने कहा, 'हमने तय नहीं किया है कि हम किस पार्टी में शामिल होंगे लेकिन हम इस पर चर्चा करेंगे और बाद में फैसला करेंगे. भरूच जिला कांग्रेस अध्यक्ष परिमलसिंह राणा ने कहा, “हम इस्तीफे से परेशान हैं. हम उनसे संपर्क करेंगे और उनकी नाखुशी के कारण का पता लगाएंगे और उन्हें वापस पार्टी में लाने की कोशिश करेंगे."


ये भी पढ़ें:


Gujarat Accident News: गुजरात में 3 अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत, अहमदाबाद में हिट एंड रन का मामला