Gujarat Election: गुजरात चुनाव में इस तरह बढ़ेगी वोटिंग, मतदाताओं की उदासीनता को दूर करने के लिए बनाया गया ये प्लान
Gujarat Voter List: गुजरात में इस बार वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर कई प्लान बनाए हैं. वोटर्स की उदासीनता को दूर करने के लिए रुपरेखा तैयार की गई है.
Gujarat Election 2022: गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में 79 फीसदी मतदान हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. ये आंकड़े 2017 के चुनाव की तुलना में 10 फीसदी अधिक हैं. गुजरात के मुख्य चुनाव कार्यालय ने 2022 मतदान केंद्रों की पहचान की है. यहां कम वोटिंग होती है. इसके साथ-साथ दस सूत्रीय रणनीति भी तैयार की है. इस बार शहरी मतदाताओं की उदासीनता को दूर करने का भी प्लान बनाया गया है. अहमदाबाद कलेक्टर संदीप जे सगाले की उपस्थिति में बुधवार को सीईओ पी भारती की अध्यक्षता में गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान मुख्य चुनाव कार्यालय के कार्यालय द्वारा एक प्रस्तुति में इन पर प्रकाश डाला गया.
वोटर्स की उदासीनता को दूर करने का प्लान
मतदाता के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैठक में कुछ जरुरी बातें बताई गई है. जैसे- मतदान केंद्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करना, बैठने की बेहतर व्यवस्था करना, पीने के पानी और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करना, मतदाताओं के लिए सुखद मतदान अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सुझाए गए कुछ उपाय हैं. इसके अलावा, निर्वाचन कार्यालय का लक्ष्य शहरी मतदाता की उदासीनता को भी संबोधित करना है जहां यह कहा गया था कि दस प्रतिशत लक्ष्य में से तीन प्रतिशत ऐसे शहरी मतदाता हैं जिनके लिए अभ्यास पहले ही शुरू हो चुका है.
क्या बोले सीईओ पी भारती?
सीईओ पी भारती ने जीसीसीआई के विभिन्न प्रतिनिधियों को अपने संबोधन में कहा, "उद्देश्य यह है कि गुजरात में सभी पात्र मतदाता पंजीकरण करें और मतदान करें." जीसीसीआई के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्लबों को भी मतदान पंजीकरण और जागरूकता अभियान में शामिल करने का सुझाव दिया गया. 100 प्रतिशत पंजीकरण, नैतिक मतदान और लोकतंत्र के बारे में शिक्षा की जानकारी देना देने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: