Gujarat Assembly Session: गुजरात में 21-22 सितंबर को बुलाया गया दो दिवसीय विधानसभा सत्र, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
Gujarat Assembly Session News: गुजरात में 21 और 22 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. बता दें, यह मौजूदा विधानसभा कार्यकाल का आखिरी सत्र होगा.
![Gujarat Assembly Session: गुजरात में 21-22 सितंबर को बुलाया गया दो दिवसीय विधानसभा सत्र, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात Gujarat Assembly Session called on September 21 and 22 Education Minister Jitu Vaghani said this Gujarat Assembly Session: गुजरात में 21-22 सितंबर को बुलाया गया दो दिवसीय विधानसभा सत्र, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/02b34b56b70f03986496468c54db09ca1662617603779359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Session Update: गुजरात में 21 और 22 सितंबर को विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया गया है, जिसके एजेंडे पर अगले सप्ताह होने वाली बैठक में विधानसभा की व्यावसायिक सलाहकार समिति चर्चा करेगी. यह मौजूदा विधानसभा कार्यकाल का आखिरी सत्र होगा. आगामी विधानसभा सत्र की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि राज्य सरकार अगले कुछ महीनों में 3,300 करोड़ रुपये की 20,000 परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन करेगी. साथ ही, सेवा सेतु कार्यक्रम के तहत, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को 4,14,799 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से आधार कार्ड, राशन कार्ड और ऐसे अन्य मुद्दों के बारे में 99 प्रतिशत शिकायतों का समाधान किया गया है.
सीआर पाटिल का AAP पर निशाना
बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने बुधवार को कार्यकर्ता मेधा पाटकर को ‘शहरी नक्सली’ और ‘‘कट्टर गुजरात विरोधी’’ बताया और दावा किया कि आम आदमी पार्टी राज्य के अगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने की योजना बना रही है. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने पाटिल के दावे से इंकार किया है और सत्तारूढ़ दल पर अफवाहें फैलाने का अरोप लगाया है.
Gujarat Assembly Election 2022: आप ने गुजरात चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
गुजरात में इस साल के अंत में है चुनाव
आम आदमी पार्टी (आप) ने इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP ने पहले बीजेपी शासित गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 19 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. दिसंबर में होने वाले राज्य चुनावों के लिए अब तक किसी अन्य पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. अपने हाल के गुजरात दौरे के दौरान, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राज्य में आप के सत्ता में आने पर बिजली, नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं और आदिवासियों से संबंधित कई चुनाव पूर्व गारंटी की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)