गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने BJP विधायक के खिलाफ लिया सख्त एक्शन, जानें क्या रही वजह?
Gujarat Assembly News: विधायी नियमों के अनुसार, जब कोई विधायक अध्यक्ष के आसन की ओर देखते हुए सदन को संबोधित करता है, तो कोई भी सदस्य बीच से नहीं गुजर सकता.

Gujarat News: गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने सदन की विधायी नियमों का उल्लंघन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के खिलाफ मंगलवार (25 मार्च) को अनुशासनात्कम कार्रवाई की और उन्हें कुछ समय के लिए निष्कासित कर दिया.
दरअसल, महुवा से विधायक मोहन ढोडिया उस समय अपने पार्टी सहयोगी भागा बराड़ के सामने से गुजरते और बात करते नजर आए, जब वह (बराड़) प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को संबोधित एक प्रश्न प्रस्तुत कर रहे थे.
ये हैं नियम
बता दें कि विधायी नियमों के अनुसार, जब कोई विधायक अध्यक्ष के आसन की ओर देखते हुए सदन को संबोधित करता है, तो कोई भी सदस्य बीच से नहीं गुजर सकता.
सदन से निकाला बाहर
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायी नियमों के प्रति अनादर दिखाने के लिए ढोडिया से सदन से बाहर जाने को कहा. बराड़ के अपनी बात समाप्त कर लेने के बाद ही ढोडिया को दोबारा सदन में आने दिया गया.
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से की ये अपील
वहीं उधर, गुजरात विधानसभा में एकमात्र मुस्लिम विधायक इमरान खेड़ावाला ने विधानसभा अध्यक्ष से संरक्षण की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ सदस्यों ने उन्हें एक 'विशेष समुदाय' का व्यक्ति बताते हुए उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने सभी विधायकों को व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करने और मंत्रियों व विधायकों से एक-दूसरे का सम्मान करने की अपील की.
अहमदाबाद शहर के जमालपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खेड़ावाला ने सोमवार (24 मार्च) को एक प्रस्तावित ओवर-ब्रिज की स्थिति के बारे में पूछा, जोकि मुस्लिम बहुल जुहापुरा और सरखेज क्षेत्रों से होकर गुजरना है. उन्होंने एक पूरक प्रश्न के माध्यम से पुल के कार्य से जुड़ी जानकारी मांगी.
राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें काम पूरा करने में खेड़ावाला की मदद की आवश्यकता है क्योंकि एक विशेष समुदाय के मांसाहार के परिवहन से जुड़े 700 ट्रक, दुकानें, किओस्क, 1200 से अधिक रिक्शा और 11 गैराज ने अवैध रूप से क्षेत्र में अतिक्रमण कर रखा है.
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद के पास वटवा में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर हादसा, 40 ट्रेनें रद्द, कईयों के रूट बदले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
