Gujarat Legislative Assembly: गुजरात सरकार ने नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया है. प्रोटेम स्पीकर योगेश पटेल सत्र की कार्यवाही की अध्यक्षता तब तक करेंगे जब तक कि उस दिन स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन नहीं हो जाता. बीजेपी राज्य मीडिया सेल के प्रेस बयान के अनुसार, पार्टी ने थराद विधायक शंकर चौधरी को स्पीकर और शेहरा विधायक जेठाभाई भरवाड़ को उपाध्यक्ष नामित किया है.


दूसरी सभा राज्यपाल आचार्य देवव्रत के विधानसभा में अभिभाषण के साथ शुरू होगी. इसके बाद हाल ही में जिन सदस्यों का निधन हो चुका है उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शोक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिसके बाद कुछ सरकारी विधेयकों पर चर्चा की जाएगी.


विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, नवनिर्वाचित विधानसभा की पहली बैठक 20 दिसंबर को होगी, जिसमें पूर्वांह्न अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव होगा, जबकि मध्याह्न में अन्य कार्य किए जाएंगे. एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर योगेश पटेल द्वारा विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी.


गुजरात में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 156 पर जीत दर्ज कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी, जबकि कांग्रेस को महज 17 सीटों से संतोष करना पड़ा था. बाकी सीटें आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा) और निर्दलीयों के खाते में गई थीं. संख्या बल को देखते हुए चुनाव होने की सूरत में चौधरी और भारवाड़ का संबंधित पदों पर निर्वाचित होना तय माना जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष अमूमन निर्विरोध चुने जाते हैं.


बनासकांठा जिले की थराद सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले चौधरी ने 2014 से 2017 के बीच आनंदीबेन पटेल और विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री के रूप में कार्य किया था. 2017 के चुनाव में चौधरी वाव सीट से हार गए थे. वहीं, पंचमहल जिले की शेहरा विधानसभा सीट से छह बार के विधायक भारवाड़ ने 2021 से 2022 के बीच 14वीं विधानसभा में एक वर्ष के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. भरवाड़ जहां पंचमहल डेयरी के अध्यक्ष हैं, वहीं चौधरी बनास डेयरी के प्रमुख हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में शामिल होने पहुंचे अमित शाह, कई नामी शख्सियत भी हैं मौजूद