Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में BJP के ये केंद्रीय मंत्री झोंकेंगे अपनी ताकत, पीएम मोदी वापी में 19 नवंबर को करेंगे रोड शो
Gujarat Election: गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान संपन्न कराए जाएंगे. इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.
Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अन्य वरिष्ठ नेता गुजरात में कई रोड शो और जनसभाएं कर सकते हैं. पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए अपने चुनाव अभियान को तेज कर रही है. पार्टी नेताओं ने बताया कि मोदी 19 नवंबर को गुजरात के वापी में रोड शो कर सकते हैं जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में जन संपर्क कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे. प्रधानमंत्री 19 नवंबर को अपने गृह राज्य पहुंचेंगे और उसके बाद, अगले दो दिन राज्य भर में उनके जनसभाएं करने की उम्मीद है.
शाह करेंगे कई जनसभा
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह एक और पांच दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए 30 से अधिक जनसभाएं कर सकते हैं. वह पार्टी की चुनावी रणनीति और अभियान को अंतिम रूप देने के लिए लगातार राज्य में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी प्रचार करेंगे. बीजेपी ने 1995 से लगातार छह बार राज्य में विधानसभा चुनाव जीता है. वह राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. राज्य में उसका मुकाबला पहले सिर्फ कांग्रेस से होता था लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
गुजरात में कब है चुनाव?
गुजरात में चुनावी बज चुका है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण और दो दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न कराए जाएंगे. इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. चुनाव से पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी, कबगरेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आप ने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: