Gujarat ATS Arrested Pankaj Kotiya: गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ATS की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पोरबंदर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जासूसी करने वाले इस शख्स का पंकज कोटिया बताया जा रहा है. इस पर संवेदनशील जानकारी ट्रांसफर करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि ये एक पाकिस्तानी महिला को संवेदनशील जानकारी उपलब्ध करा रहा था.
एटीएस ने जासूसी करने वाले शख्स का मोबाइल सीज करके FSL टीम को भेजा गया था, जिसके बाद कई जानकारियों का खुलासा हुआ. पिछले करीब 8 महीने में हर दो तीन दिन पर आरोपी पंकज कोटिया का पाकिस्तानी महिला से बातचीत होती थी. आरोपी के खिलाफ BNS की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने बताया कि आज जासूसी का मामला दर्ज किया है.
पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था पंकज कोटिया
एसपी के. सिद्धार्थ ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ''हमें जानकारी मिली कि पंकज कोटिया नाम का एक व्यक्ति संवेदनशील जानकारी पोरबंदर से पाकिस्तान स्थानांतरित कर रहा था. वह रिया नाम की एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था. वह तटरक्षक जहाजों और उनकी आवाजाही से संबंधित संवेदनशील जानकारी स्थानांतरित करता था.''
पंकज कोटिया के खिलाफ BNS की धाराओं में केस दर्ज
बताया जा रहा है कि आरोपी जासूस पंकज कोटिया को इस काम के पैसे भी मिले थे. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने कहा, ''जासूसी के आरोपी पंकज कोटिया को 11 अलग-अलग बैंक खातों से कुल 26,000 रुपये की राशि प्राप्त हुई थी. यह भारत सरकार के खिलाफ वॉर का मामला है और बीएनएस की धारा 61 और 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हनी ट्रैप का मामला नहीं- गुजरात एटीएस
गुजरात ATS ने ये भी साफ किया है कि इसमें हनी ट्रैप जैसी कोई बात नहीं है. एसपी सिद्धार्थ ने बताया, ''यह हनी ट्रैप का मामला नहीं है, वह आर्थिक लाभ के लिए भी ऐसा कर रहा था. महिला ने उल्लेख किया कि वह एक पाकिस्तानी एजेंट है और पाकिस्तान नौसेना में काम करती है और पंकज कोटिया इस बात को अच्छी तरह से जानता था कि वह पाकिस्तान नौसेना अधिकारी को जानकारी दे रहा था.''
ये भी पढ़ें:
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहे 48 बांग्लादेशियों को पकड़ा