Gujarat ATS: गुजरात में आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार, इस तरह फैला रहा था अपना नेटवर्क
Gujarat ATS News: गुजरात में ATS ने कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने इनसे एक पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किये हैं.
![Gujarat ATS: गुजरात में आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार, इस तरह फैला रहा था अपना नेटवर्क Gujarat ATS arrested Three people related to terrorist organization Al Qaeda gun and cartridges recovered Gujarat ATS: गुजरात में आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार, इस तरह फैला रहा था अपना नेटवर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/111963eaba3bd8159f85818d8aa088541690875013570359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Police: गुजरात में एटीएस को क्राइम के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सोनी बाजार से आतंकी संगठन के 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने 6 महीने तक सोनी मार्केट में काम किया है. आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले तीनों अल-कायदा से कट्टरपंथी बने थे. पिछले 6 महीने से सोनी बाजार में काम कर अलकायदा को फैला रहा था. गिरफ्तार तीनों के पास से एटीएस ने एक पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किये हैं. ये लोग सोनी बाजार में अन्य मुस्लिम कर्मचारियों को कट्टरपंथी बनाते थे.
किसे किया गया गिरफ्तार?
आतंकी मुस्लिम कारीगरों को भारत के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे थे. वह पिछले छह माह से राजकोट में कारीगर के तौर पर रह रहा था. हालांकि, गुजरात एटीएस की सतर्कता से आतंकियों की पोल खुल गई. बांग्लादेशी आतंकी पश्चिम बंगाल से राजकोट पहुंचे थे और देश में आतंकवाद की जड़ें जमाना चाहते थे. गिरफ्तार आतंकी अमन, उसका बहनोई अब्दुल सुकुर और सैफ नवाज काफी कट्टरपंथी हैं. उसके पास से एक हथियार भी बरामद हुआ. रात 11.45 बजे एटीएस ने तीनों को उठा लिया. स्थानीय लोग भी एटीएस की कार्यप्रणाली से अनभिज्ञ थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोनी बाजार में हजारों बंगाली कारीगर काम करते हैं. कुछ दिन पहले गुजरात एटीएस ने पोरबंदर में सबसे बड़ा ऑपरेशन किया था.
ATS ने पहले भी की है कार्रवाई
गुजरात से एक आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था. गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से एक महिला समेत चार लोगों को पकड़ा था. ये चारों आतंकी आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य थे. ये लोग पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे. गुजरात एटीएस ने खुफिया सूचना के आधार पर पोरबंदर पहुंचकर इस साजिश का भंडाफोड़ किया. पोरबंदर में एटीएस टीम का पहुंचना चर्चा का विषय बन गया. उस वक्त गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने आईएसआईएस के चार आतंकियों को पकड़ा था. इन गिरफ्तार आतंकियों में एक महिला भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Gujarat में लव मैरिज के लिए जरूरी होगी परिजनों की परमिशन! सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिए ये संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)