Gujarat News: सूरत में ATS की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स फैक्ट्री में छापा मार 20 करोड़ का कच्चा माल जब्त
Surat News: गुजरात के सूरत शहर में एक इंडस्ट्रियल यूनिट में ड्रग्स बनाए जाने की जानकारी गुजरात एटीएस को लगी थी. इस जानकारी के आधार पर एटीएस ने रात के समय छापेमारी की.
Gujarat News: गुजरात एटीएस (Anti Terror Squad) ने सूरत में एक औद्योगिक इकाई पर छापेमारी की. यहां ड्रग्स बनाया जा रहा था. एटीएस ने लगभग 20 करोड़ रुपये का कच्चा माल जब्त किया है. एटीएस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया भी किया है. यह इकाई सूरत के पलसाना तालुका में पाई गई है. यह जानकारी गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने दी.
एटीएस को ऐसी जानकारी मिली थी कि एक फैक्ट्री में ड्रग्स बनाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर एटीएस की टीम बुधवार रात मौके पर पहुंची तो उन्हें परिसर पर छापा मारा. इसके बाद परिसर के अंदर जाकर मुआयना किया. जब एटीएस की टीम अंदर गई तो उन्हें ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान नजर आया. इसके बाद एटीएस की टीम ने यूनिट को सील कर दिया.
Gujarat ATS has busted a drugs manufacturing unit in Surat's Palsana taluka and seized raw materials worth approximately Rs 20 crores. Two persons arrested. The factory has been sealed: Gujarat ATS DIG Sunil Joshi pic.twitter.com/4lN7lod2c6
— ANI (@ANI) July 18, 2024
करोड़ों रुपये की कीमत की दवाइयां बरामद
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध दवाइयां बरामद की गईं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकती है. यह दवाइयां बाजार में नहीं उतारी जानी चाहिए थीं, जो विशेष तरीके से नशीले पदार्थों के निर्माण में उपयोग की जाती हैं. छापामारी के दौरान पुलिस ने इस फैक्ट्री से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों और साक्ष्यों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अवैध दवाइयों के उत्पादन और वितरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. औद्योगिक इकाई के मालिक का पता नहीं चल पाया है.
पहले भी मिली है ऐसी यूनिट
बता दें कि पहले भी गुजरात में ड्रग्स बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर कार्रवाई की थी. अप्रैल में छापेमारी एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मिलकर की थी. उस वक्त 230 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन बरामद की गई थी. इसके अलावा 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
ये भी पढ़ें- गुजरात में कहर बन कर फैल रहा चांदीपुरा वायरस! 29 संदिग्ध मामले सामने आए, 14 बच्चों की मौत