Saurashtra Crime News: अधिकारियों के अनुसार गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पिछले दो महीनों में सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न जिलों से गोला-बारूद के साथ 98 पिस्तौल जब्त की और 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि हथियारों के रैकेट का खुलासा 3 मई को हुआ था जब एटीएस की एक टीम ने दो लोगों - देवेंद्र बोलिया उर्फ डेंडू और चंपराज खाचर, सुरेंद्रनगर के मूल निवासी को अहमदाबाद के गीता मंदिर रोड पर चार अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था.
छापेमारी में पकड़ा गया हथियार
एटीएस के अनुसार, कथित मास्टरमाइंड डेंडू और खाचर ने मध्य प्रदेश के धार जिले से लगभग 100 अवैध हथकंडे खरीदे और उन्हें सुरेंद्रनगर, बोटाद और राजकोट में अलग-अलग ग्राहकों को बेच दिया. सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एटीएस ने सौराष्ट्र के शहरों और गांवों में कई छापे मारे और 13 मई तक उन्होंने 78 हथियार जब्त किए और 37 लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया.
पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “एटीएस की टीमें अवैध रूप से पिस्तौल रखने वाले लोगों के घरों पर छापेमारी करती रही है, और सोमवार तक हमने 98 पिस्तौल जब्त की और 45 आरोपी व्यक्तियों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया. 98 हथियारों में से 96 पिस्तौल हैं जबकि दो देशी तमंचे हैं. हमने 18 राउंड गोला बारूद भी जब्त किया है.” अधिकारी ने कहा कि डेंडू और खाचर पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला है और उनके पास से सुरेंद्रनगर पुलिस ने पूर्व में भी चार पिस्तौल बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: