Gujarat Crime News: गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) को बड़ी सफलता मिली है. यहां ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) (Gujarat Anti Terrorism Squad) ने मंगलवार को राज्य के वड़ोदरा शहर (Vadodara city) के पास एक गोदाम से 200 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) (Mephedrone) जब्त किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें कि मेफेड्रोन पार्टियों में इस्तेमाल होने वाला मादक पदार्थ है और इसपर प्रतिबंध लगाया गया है.


एटीएस अधिकारी ने क्या बताया
एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि, गोदाम मालिकों ने कोई वैध ड्रग बनाने की आड़ में भरूच जिले (Bharuch District) में अपने कारखाने में नशीले पदार्थ का विनिर्माण किया. उन्होंने कहा कि कारखाने से जुड़े कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अधिकारी के अनुसार गुजरात एटीएस के दल ने एक गुप्त सूचना पर सुबह के समय वड़ोदरा जिले के सावली तालुक में एक गोदाम पर छापा मारा और प्रतिबंधित संदिग्ध मादक पदार्थ का बड़ा जखीरा जब्त कर लिया.


Maharashtra News: महाराष्ट्र में आज लोग एक साथ गाएंगे राष्ट्रगान, जानिए किसके लिए अनिवार्य है गाना


कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये
अधिकारी ने आगे बताया कि, ‘‘जब्त पदार्थ के फोरेंसिक विश्लेषण से इस बात की पुष्टि हुई है कि यह मेफेड्रोन या एमडी ड्रग है. हमने कुल मिलाकर 200 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये है.’’अधिकारी के अनुसार विस्तृत जांच और तलाशी अभियान अब भी जारी है और कारखाने से जुड़े कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बता दें कि एटीएस इसमें आगे की जांच में जुट गई है.


Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित, मलाड और अंधेरी सबवे वाहनों के आवागमन के लिए बंद